देश दुनिया

COVID-19: अमेरिका में ऐसे हुई थी पहली मौत, संक्रमण से फट गया था शख्स का दिल – COVID-19- First known victim in America died of burst heart | america – News in Hindi

COVID-19: अमेरिका में ऐसे हुई थी पहली मौत, संक्रमण से फट गया था शख्स का दिल

अमेरिका में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 59,200 हुई

अमेरिकी फोरेंसिक पैथोलोजिस्ट ने यह दावा किया है कि अमेरिका (America) में कोरोना (COVID-19) से जिस पहले शख्स की मौत हुई थी उसका दिल फट गया था.

न्यूयार्क. अमेरिका (America) में कोरोना वायरस (COVID-19) ने भारी तबाही मचा रखी है यहां पर मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. लेकिन अमेरिका में कोरोना से जो पहली मौत हुई थी वो बेहद ही चौंकाने वाली थी. द मर्करी न्यूज में छपी खबर के अनुसार जिस पहले शख्स की कोरोना से मौत हुई उसका दिल फट गया था. अमेरिकी फोरेंसिक पैथोलोजिस्ट ने यह दावा किया है कि जिस शख्स की मौत हुई उसका दिल फट गया था और बाद में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

अमेरिका में मंगलवार को संक्रमण के 25,400 से ज्यादा नए केस सामने आए जबकि 2470 लोगों की इससे मौत हो गयी है. अभी तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 59,200 से भी ज्यादा हो गई है. देश में कुल मामले बढ़कर अब 10,35,700 से ज्यादा हो गए हैं यहां पर अभी भी संक्रमण के करीब 8,34,261 एक्टिव केस हैं जबकि 15000 से ज्यादा लोगों की हालत अभी भी क्रिटिकल बनी हुई है.

6 फरवरी 2020 को हुई थी मौत
दरअसल ये 57 साल की एक महिला थीं जो कैलिफोर्निया के सैन जोस इलाके में रहती थी. पैट्रिशिया की मौत घर में ही फ़्लू की वजह से हो गई थी. लेकिन बाद में जब उनका कोरोना टेस्ट हुआ तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. डॉक्टरों का कहना था कि कोरोना की वजह से उनका दिल फट गया था. पैट्रिशिया की मौत 6 फरवरी 2020 को हुई थी, अधिकारियों का कहना था कि उस समय उसमें कोरोना का पता नहीं चला था.25 अप्रैल को दोबारा उनका पोस्टमार्टम किया गया जिसमें पता चला कि उसके शरीर ने वायरस लड़ने के लिए इतनी मेहनत की कि उसके दिल में एक वाल्व फट गया. डॉ. जुडी मलिनक फॉरेंसिक पैथोलॉजिस्ट जिन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की समीक्षा की थी, का कहाना था की उनकी मांसपेशिया संक्रमित हो गई थीं जिसके कारण दिल फट गया. डॉ. ने बताया की सामान्य तोर पर उन लोगों में होता है जिनका कोलेस्ट्रॉल का स्तर खराब होता है.

ये भी पढ़ें: कोरोना हुआ तो लंदन में भारतीय उबर ड्राइवर को घर से निकाला, हुई मौत

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए अमेरिका से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 29, 2020, 8:31 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button