Mallikarjun Kharge Video Viral: मल्लिकार्जुन खरगे को पता ही नहीं था किसके लिए प्रचार करने आए हैं, मंच पर पूछने लगे कांग्रेस प्रत्याशी का नाम
मुजफ्फरपुर: Mallikarjun Kharge Video Viral लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है और चौथे चरण के लिए कल वोट डाले जाएंगे। कल 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा। दूसरी ओर अगले चरण के मतदान के लिए तैयारियां जोरों पर है, सभी राजनीतिक दलों के नेता प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। चुनाव प्रचार के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे मंच को संबोधित करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार का नाम पूछते हुए नजर आ रहे हैं यानि खरगे को कांग्रेस प्रत्याशी का ही नाम नहीं मालूम था।
Mallikarjun Kharge Video Viral मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खरगे शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद के समर्थन में जनसभा करने बोचहां के सर्फुद्दीनपुर पहुंचे थे। सभा में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी पार्टी के कैंडिडेट का नाम ही भूल गए। मंच पर उन्होंने अजय निषाद से उनका नाम पूछा तब उनके पक्ष में वोटिंग की अपील की। मुजफ्फरपुपर में लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है।
चुनावी सभा को संबोधित करतते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा अब पार्टी नहीं, मोदी की पार्टी बन गई है। मोदी में ‘मैं’ का अहंकार ही भाजपा को इस चुनाव में ले डूबेगा। कहा कि मोदी जिस राम मंदिर को बनाने का दंभ भरते हैं, वह देश की जनता के पैसे से बना है। आज वे राम का नाम कम लेते हैं। सुबह जागने से रात में सोने तक वे सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मुझे भी कोसते रहते हैं। कहा कि अगर फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बन गई तो देश में लोकतंत्र और संविधान का खात्मा हो जाएगा। यह भी आरोप लगाया कि पीएम मोदी लगातार झूठ पर झूठ बोलते रहते हैं।
खरगे ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार गरीबों के लिए काम नहीं करती बल्कि अंबानी और अडानी के उन्नति के लिए काम करती है। आज गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई जनता की जान ले रही है। लेकिन पीएम हमेशा हिंदू-मुस्लिम और मंदिर मस्जिद की बातों में लोगों को उलझाए रखते हैं ताकि जनता उनसे सवाल नहीं पूछे। दूसरी और मुझे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव को कोसते रहते हैं। इससे देश की जनता का क्या भला होगा?
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने पांच वायदे किए थे। कहा था कि देश का कालाधन विदेश से लाकर सभी के खाते में 15-15 लाख दूंगा। हर साल दो करोड़ नौकरियां दूंगा। अब जब वे वोट मांगने आए तो आप 15 लाख रुपये और 20 करोड़ नौकरी मांग लेना।