फिंगेश्वर में परीक्षा परिणाम से बच्चे उत्साहित
फिंगेश्वर में परीक्षा परिणाम से बच्चे उत्साहित
में श सा फिंगेश्वर। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 10वीं में 90 प्रतिशत एवं 12वीं में 97 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की। कक्षा 10वीं में कुशिक यदु पिता गोपेश यदु ने 91.6 अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार करण खरे पिता तोषण खरे 91.5 प्रतिशत एवं लीलम साहू पिता केवलराम 91.17 प्रतिशत अंक के साथ क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10वीं में प्रथम श्रेणी में 36 एवं द्वितीय श्रेणी में 13 छात्रों ने सफलता प्राप्त की। इसी तरह कक्षा 12 वीं में होलिका साहू पिता अनिरूद्ध साहू 74.4 प्रतिशत, एकता साहू पिता महेन्द्र साहू 72.8 प्रतिशत एवं जिज्ञासु पिता रेखराम मोरे ने 71.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12वीं के 13 छात्र प्रथम एवं 16 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में स्थान बनाया। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामूराम साहू, व्यवस्थापक पूनम यदु, कोषाध्यक्ष अरेन्द्र पहाड़िया, प्राचार्य दीपक शुक्ला, प्रधानपाठक सुरेश यादव ने उत्तीर्ण छात्रों को बधाई एवं शुभकामना दी है। नगर की आत्मानंद अंग्रेजी मिडियम स्कूल में म
न
न
कक्षा दसवीं में 92.2 प्रतिशत छात्रों सफलता
प्राप्त की जिसमें दिपाली डहरिया ने 94.1
प्रतिशत, मोहिना साहू 93.5 प्रतिशत एवं अंशु
टोड्रे ने क्रमशः 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किये
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुल
39 छात्रों में 28 प्रथम, 8 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण
हुए। कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत
प्रतिशत यानी 100 प्रतिशत रहा। सृष्टि सोनकर
87 प्रतिशत, गुंजा साहू 86 प्रतिशत एवं ज्योति
85 प्रतिशत अंक और प्रथम, द्वितीय और
तृतीय स्थान पर रही। कुल 21 छात्रों में 13
प्रथम, 6 द्वितीय एवं 2 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण
हुए। शाला के प्राचार्य मुकेश निर्मलकर एवं
शिक्षक उमेश यदु आदि ने सफल हुए छात्रों को
बधाई एवं शुभकामना दी है। इसी प्रकार नगर
की शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी शाला में
कक्षा 12 वीं का परीक्षाफल 67.12 प्रतिशत
रहा। 73 छात्राओं में 49 छात्रा उत्तीर्ण हुए। टीना
होल्कर ने 88.4 प्रतिशत, खेश्वरी ने 84.4
प्रतिशत एवं लक्ष्मी कंवर ने 83.6 प्रतिशत अंक
प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान
प्राप्त किया।