महिला को होम आइसुलेशन में रख दिया गया था, देर रात तबियत ज्यादा बिगड़ने से मौत हो गई

सबका संदेश भारत/छत्तीसगढ़/जगदलपुर राजा ध्रुव -शहर के शांति नगर वार्ड के एक हिस्से को आज सुबह पूरी तहर अचानक ही सील कर दिया गया ..बताया जा रहा है कि पांच दिन पूर्व वेल्लूर से इलाज करके लौटी महिला श्रीमती सरोज को होम आइसुलेशन में रखा गया था लेकिन देर रात 11 बजे तबियत बिगड़ने से महिला को डीमरपाल मेडिकल कालेज ले जाया गया जंहा महिला की मौत हो गई,,कहा जा रहा है कि महिला को किडनी सबंधी बीमारी ने जकड़ रखा था और परिजनों ने वेल्लूर लेकर गए थे,वापस जगदलपुर आने के बाद महिला को होम आइसुलेशन में रख दिया गया था, देर रात तबियत ज्यादा बिगड़ने से मौत हो गई,इधर इलाके में मौत हो जाने के बाद पुलिस प्रशासन ने एतिहातन तौर पर उस इलाके को सील कर दिया है और अभी मृतक महिला की रिपोर्ट का इंतेज़ार किया जा रहा है,जिसके कारण आज सुबह शांति नगर वार्ड के कुछ हिस्से को सील कर दिया है। राजा ध्रुव की खबर