CG Lok Sabha Election 3rd Phase Voting: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण की वोटिंग जारी, दोपहर 1 बजे तक रायपुर में 46.14 प्रतिशत मतदान, जानें अन्य सीटों का हाल..?
CG Lok Sabha Election 3rd Phase Voting: रायपुर। देश में आज तीसरे चरण पर वोटिंग जारी है। बता दें कि आज 12 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिसमें बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे कुछ प्रमुख राज्यों में 93 सीटें शामिल हैं। लोगों में तीसरे चरण के मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। तपती गर्मी के बीच लोग वोट देने पहुंच रहे हैं।
वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां रायपुर, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, कोरबा और सरगुजा लोकसभा सीट पर सुबह से ही वोटिंग की प्रक्रिया शुरू है। बड़े ही उत्साह के साथ लोग वोटिंग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। बता दें कि सुबह से छत्तीसगढ़ में अब तक औसत 46.14 प्रतिशत मतदान हुआ है। लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो रायपुर दोपहर तक वोटिंग की स्थिति 46.14 प्रतिशत रही।
CG Lok Sabha Election 3rd Phase Voting: वहीं सात लोकसभा सीटों में दोपहर एक बजे तक वोटिंग की स्थिति 46.14 प्रतिशत, बिलासपुर लोकसभा में 39.93 प्रतिशत, दुर्ग लोकसभा में 46.68 प्रतिशत, जांजगीर- चांपा लोकसभा में 43.14 प्रतिशत, कोरबा लोकसभा में 48.10 प्रतिशत, रायगढ़ लोकसभा में 55.87 प्रतिशत, रायपुर लोकसभा में 40.59 प्रतिशत, सरगुजा लोकसभा में 51.72 प्रतिशत रहा।