Amethi Congress Office News: कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़, मौके पर पुलिस बल तैनात, घटना का वीडियो हुआ वायरल
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/05/up-AToKuG-780x470.jpeg)
लखनऊ: Amethi Congress Office News: लोकसभा चुनाव के बीच सभी पार्टियां एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाती है और इन मुद्दों पर जमकर चर्चा भी होती है। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी पूरे देश में बढ़ी हुई है। लोकसभा चुनाव की बढ़ती हुई सरगर्मी और तीसरे चरण के मतदान से पहले अमेठी के गौरीगंज में कांग्रेस कार्यालय में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। दरअसल, अमेठी के गौरीगंज में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई है। आरोप है कि बीती रात कुछ अज्ञात लोग कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और तोड़फोड़ में की। इसके बाद सभी लोग वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना पार्टी कार्यकर्ताओं को लगने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध करने लगा। इस बीच पुलिस को भी इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उन्हें शांत कराने की कोशिश की।
मौके पर तैनात है पुलिस बल
Amethi Congress Office News: इस घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। वहीं मौके पर पहुंचे सीओ सिटी मयंक द्विवेदी ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जाएगी और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। लेकिन गाड़ियों में तोड़फोड़ को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता काफी रोष में हैं।
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आरोप
Amethi Congress Office News: गाड़ियों में तोड़फोड़ का आरोप बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर लगा है। कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने शराब के नशे में उत्पात किया है। कांग्रेस के कार्यकर्ता इससे डरने वाले नहीं हैं। हालांकि बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों का खंडन किया है।