No Flying Zone: एयरपोर्ट के तीन किलोमीटर का दायरा नो फ्लाइंग जोन घोषित, नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन, हॉट एयर बैलून, जानिए क्यों लिया गया ऐसा फैसला

इंदौर: No Flying Zone लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कल तीसरे चरण का मतदान होना है, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। निर्वाचन टीम को मतदान केंद्र रवाना करने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। दूसरी ओर अब राजनीतिक दल चौथे चरण की तैयारियों में जुट गए हैं और जनता के बीच पहुंचकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। चुनाव प्रचार अभियान के दौर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। यहां वो अलीराजपुर के जोबट और खरगोन के सेगांव में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर इंदौर एयरपोर्ट के 3 किलो मीटर के दायरे को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है।
No Flying Zone मिली जानकारी के अनुसार इंदौर एयरपोर्ट में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट के तीन किलोमीटर के दायरे को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। यानि एयरपोर्ट के तीन किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, हॉट एयर बैलून उड़ाने की मनाही रहेगी। बता दें कि राहुल गांधी आज एक दिवसीय मालवा निमाड़ के दौरे पर रहेंगे, जिसके चलते ये फैसला लिया गया है।
बता दें कि आज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे अलीराजपुर के जोबट और खरगोन के सेगांव में चुनावी सभा करेंगे। रतलाम-झाबुआ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया और कांग्रेस प्रत्याशी पोरलाल खरते के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। राहुल गांधी दोपहर 12.30 बजे अलीराजपुर के जोबट पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे खरगोन के सेगांव में जनसभा को संबोधित करेंगे।