पूर्व कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, राहुल गांधी रायबरेली भी हारेंगे, अमेठी को छोड़ने का फैसला आत्मघाती
Acharya Pramod Krishnam on rahul gandhi: संभल: पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि ” राहुल गांधी का अमेठी को छोड़ने का फैसला आत्मघाती फैसला है। 2019 में कांग्रेस के साथ बसपा भी थी। 2024 के चुनाव में बसपा उनके साथ नहीं है। बसपा के वोट को घटा दिया जाए तो राहुल गांधी अमेठी भी हार रहे हैं और वे रायबरेली भी हारेंगे।
read more ; Radhika Khera ने दिया Congress से इस्तीफ़ा ‘कल Press Conference में करूंगी बहुत सारे खुलासे’
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राहुल गांधी ने हार के डर से अमेठी छोड़ने का फैसला किया है। राहुल गांधी विपक्ष के बहुत बड़े नेता हैं, इतने बड़े नेता को डरना नहीं चाहिए। जो व्यक्ति दूसरों को कहता था कि डरो मत। वो खुद डर गया…”
read more ; CM Vishnu Deo Sai Tweet: राधिका खेड़ा के इस्तीफे पर CM विष्णुदेव साय का बड़ा बयान, पोस्ट शेयर कर कही ये बात…
#WATCH संभल: पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “अमेठी को छोड़ने का फैसला आत्मघाती फैसला है…2019 में कांग्रेस के साथ बसपा भी थी, 2024 के चुनाव में बसपा उनके साथ नहीं है। बसपा के वोट को घटा दिया जाए तो राहुल गांधी अमेठी भी हार रहे हैं और वे रायबरेली भी हारेंगे।… pic.twitter.com/WJO613wiC0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2024