छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जिले में आजे फिर मिलें 23 नए कोरोना पॉजेटिव

भिलाई। दुर्ग जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज फिर अब तक 23 नए मरीजों की पहचान हुई है। नए मरीजों में 5 पुरुष सेक्टर 1 हॉस्पिटल भिलाई से संक्रमित पाए गए। 1 महिला सुपेला से, 1 पुरुष कातुल बोर्ड से, 2 पुरुष नन्दिनी कुंदिनी ब्लॉक धमधा से, 1 व्यक्ति महाराणा प्रताप चौक सेक्टर 6 दुर्ग से,1 व्यक्ति आकाश गंगा सब्जी मार्केट भिलाई से, 1 व्यक्ति आंनद नगर भिलाई से, 1 व्यक्ति सेक्टर 2 स्ट्रीट 3 से, 1 महिला सेक्टर 2 से, 1 स्टाफ जिला अस्पताल से, 1 पुरुष एवं 1 महिला स्ट्रीट 28 सेक्टर 7 भिलाई से, 1 व्यक्ति बीएसफ कैम्प रिसाली होस्टल से और एक व्यक्ति निषाद सेवा समिति कैम्प पावर हाउस वार्ड 24 से संक्रमित पाया गया।

Related Articles

Back to top button