Uncategorized

Lok Sabha Election 2024: इस दिग्गज नेता का यह आखिरी चुनाव.. ट्वीट कर बताया, ‘मैं कितना सफल हुआ ये आप तय करेंगे’..

भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने बड़ा ऐलान किया हैं। (Digvijay Singh will never contest elections again) अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर ट्वीट करते हुए उन्होंने इस चुनाव को अपने जीवन का आखिरी चुनाव बताया हैं। ‘एक्स’ पर उन्होंने भावुक बातें भी लिखी हैं। उन्होंने कहा कि, मैं कितना सफल रहा यह आपको तय करना हैं।

World Latest News: इस जगह पर कुदरत बरपा रहा कहर.. बाढ़ से हुई थी 75 मौतें अब आग लगने से जिन्दा जले 39 लोग..

LOK SABHA ELECTION 2024

लिखी ये बात

दिग्विजय सिंह ने लिखा, “मैं जब मेरे पिता जी के देहांत के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री ले कर राघोगढ़ आ कर रहने लगा, तब मुझे राघोगढ़ के बुजुर्ग नगर सेठ श्री कस्तूरचंद जी कठारी मिलने आए। तब उन्होंने मुझे एक सीख दी। वह यह थी। उन्होंने कहा “राजा साहब हर व्यक्ति के जीवन का लक्ष्य हिंदी की १२ खड़ी के अनुसार होता है। ‘क’ से कमाओ- इतना कमाओ कि आपके परिवार को कमा कर ‘ख’ से खिला सके। ‘ग’ से गहना – जो बचत हो उससे गहना बनाओ। ‘घ’ से घर – गहना ख़रीद कर बचत से घर बनाओ। ‘ङ’ से नाम- घर बनाने के बाद अगर बचत हो तो नाम कमाओ। उन्होंने कहा आप भाग्यशाली हो आपको खाने की कमी नहीं गहनों की कमी घर की कमी नहीं बस अब ‘आप नाम कमाओ’। मैंने अपने 50 वर्षों के राजनैतिक जीवन में बस यही करने का प्रयास किया है। उसमें मैं कितना सफल हुआ इसका आँकलन मैं स्वयं नहीं कर सकता केवल आम लोग ही कर सकते हैं। यह मेरे जीवन का आख़री चुनाव है और आप यह तय करेंगे कि मैं इसमें कितना सफल हुआ।”

UP Gang Rape News : नाबालिग युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, बहला-फुसलाकर दिया वारदात को अंजाम, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे 

गौरतलब हैं कि दिग्विजय सिंह फिलहाल राज्यसभा के भी सदस्य हैं जबकि कांग्रेस ने उन्हें राजगढ़ लोकसभा से अपना उम्मीदवार घोषित किया हैं। (Digvijay Singh will never contest elections again) पूर्व में उन्होंने दिलचस्पी नही दिखाई थी लेकिन टिकट फाइनल होने के बाद उन्होंने लम्बी दूरी की सियासी यात्रा भी की।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button