छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पहले चुराते थे यात्रियों का सामान, फिर घरो में करने लगे चोरी … मंदिर व घरों में चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार.. आरोपी नईम खान लूट का भी आरोपी

दुर्ग – मंदिर व घर में चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने धर दबोचा है । पुलिस लंबे समय से चोरों की तलाश कर रही थी। सिलसिलेवार चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों  को पकड़ने पुलिस ने टीम भी गठित की थी । चोरी के आरोपी चोरी के सामानों को लंबे समय से खपाने के प्रयास में थे, लेकिन उन्हें खरीदार नहीं मिल रहा था । खरीदार नहीं मिलने के कारण तीनों आरोपी युवकों ने सोने-चांदी के जेवरात व अन्य सामानों को घर में छिपाकर रख दिया था । आरोपियों द्वारा आवक से अधिक खर्च करने पर पुलिस को शक हुआ शक को आधार बनाते हुए तीनों से पूछताछ की गई । पूछताछ में केलाबाडी निवासी 25 वर्षीय नइम खान ने बाबा राजपूत व सलीम खान के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया । दो आरोपी  दिन में बसों में कंडक्टरी करते थे और रात में समय मिलते ही रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे । पुलिस गिरफ्त में आए चोरों ने छह स्थानों में चोरी करना स्वीकार किया है। वही  चोरों के पास से पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरात व मंदिर से चोरी हुई चांदी के मुकुट को भी जब्त कर लिया गया है । जप्त किये गए सामानों की कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपये है । चोरों के पास से पुलिस ने 70 ग्राम सोने के जेवरात, एक किलो चांदी, घड़िया, मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक्स सामान जब्त किया है । बताया जा रहा है की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी  नइम खान है । इसके पहले भी नइम खान के खिलाफ लूटपाट व चोरी के कई मामले थाने में दर्ज है। पुलिस ने आरोपितों के पास से नगद 12 हजार रुपये भी जब्त किया है ।

 

Related Articles

Back to top button