CG Ki Baat: ‘बैज के बोल मोदी पर निशाना, मुद्दों से भटके, पाक पर अटके..’, क्या 2024 के चुनाव में दलों के पास नहीं बचे असल मुद्दें..?
CG Ki Baat: रायपुर। 2024 के चुनाव में बीजेपी मुद्दाविहीन है, ये आरोप है कांग्रेस का। PCC चीफ दीपक बैज ने PM मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें बड़ा कलाकार बताया और कहा की 2014 में बड़े-बड़े वादों के साथ सत्ता में आए मोदी के पास अब कोई असल मुद्दा नहीं, इसीलिए अब वो पाकिस्तान को चुनाव मैदान में ले आए हैं। बीजेपी पलटवार में कह रही है कि मोदी वैश्विक नेता हैं, कांग्रेस की समझ से परे हैं। आज कांग्रेस के पास ना नेता हैं, ना नियत है। वो बस डूबता जहाज है। PM ने कांग्रेस के पाकिस्तान कनेक्शन को उजागर किया है जिससे कांग्रेस बौखलाई हुई है। तो किसका दावा सच के करीब है, क्या जनता के हितों के लिए लड़ाई का दावा करने वाले दलों के पास वाकई मुद्दे नहीं बचे हैं….?
Read more: ईश्वर साहू और भाजपा ही जानें कि मुझपर आरोप क्यों लगा रहे, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने क्यों कही ये बात?
देश के आम चुनाव का तीसरा चरण से पहले प्रचार-वॉर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के आणंद में चुनावी रैली में कांग्रेस और पाकिस्तान का कनेक्शन बताते हुए सीधे राहुल गांधी पर वार किया। पीएम मोदी ने पाकिस्तान सरकार के पूर्व मंत्री फव्वाद चौधरी के X-पोस्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शहजादे को पीएम बनाना चाहता है पाकिस्तान। वार राहुल गांधी पर हुआ है तो देशभर में कांग्रेसियों ने अब पूरी ताकत से बीजेपी और पीएम मोदी को घेरा।
Read more: सरगुजा कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ शिकायत दर्ज, कांग्रेस कार्यकर्ता ने ही लगा दिया बड़ा आरोप
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री को मुद्दाविहीन बताया है और सवाल उठाया कि बीजेपी ने पहला चुनाव काला धन पर लड़ा, दूसरा पुलवामा को लेकर और इस बार PM के पास कोई मुद्दा नहीं है। वो केवल नाटक कर रहे हैं, इसलिए उनसे बड़ा कोई कलाकार नहीं है। PM मोदी को कलाकार और पार्टी को मुद्दाविहीन बताने पर बीजेपी नेताओं ने उल्टे कांग्रेस को थकी, हारी और टूटी पार्टी बताते हुए जमकर पटवार किया।
Read more: CGBSE 10th 12th Result 2024: खत्म होने वाला है इंतजार! इस दिन जारी होंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम
CG Ki Baat: देश के प्रधानमंत्री को कलाकार बताने पर, बीजेपी इसे प्रधानमंत्री के साथ-साथ कलाकारों का भी घोर अपमान बता रहे हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस कहती है कि 2014 में बड़े-बड़े वादों पर चुनाव जीता, फिर राष्ट्रवाद के सहारे दूसरा टर्म पाया और अब एक बार फिर बीजेपी असल मुद्दों से परे धर्म और पाकिस्तान के सहारे चुनाव मैदान में है। असल सवाल ये कि क्या वाकई इस बार कोई ठोस मुद्दा नहीं है पार्टियों के पास जो बयानों और आरोपों के इर्द-गिर्द ही पूरा चुनाव लड़ा जा रहा है ?