CG Liquor Scam: शराब घोटाला मामले में ईडी का बड़ा एक्शन, पूर्व IAS अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर समेत अन्य आरोपियों की संपत्तियां कुर्क
CG Liquor Scam: रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले मामले में ईडी का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। बता दें कि ईडी ने पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर समेत अन्य आरोपियों की 205.49 करोड़ की 18 चल और 161 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क कर दिया है।
Read more: Sanjay Srivastava on Bhupesh Baghel: ‘वे हार की डर से बजरंगबली की शरण में गए हैं..’, पूर्व सीएम पर भाजपा प्रदेश महामंत्री ने साधा निशाना
CG Liquor Scam: ईडी ने X के जरिए जानकारी साझा की है। बता दें कि शराब घोटाले में पूर्व IAS अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर और अन्य लोग आरोपी हैं। आरोपियों से संबंधित 205.49 करोड़ की संपत्ति ईडी ने कुर्क कर ली है।
ED, Raipur has provisionally attached 18 movable and 161 immovable properties worth Rs. 205.49 Crore (approx.) belonging to Anil Tuteja, Ex-IAS, Anwar Dhebar and others in the ongoing investigation of liquor scam in the State of Chhattisgarh. pic.twitter.com/wK378rPXTq
— ED (@dir_ed) May 3, 2024
Read more: Election Commission Notice: निर्वाचन आयोग ने भाजपा-कांग्रेस सहित 14 दलों को थमाया नोटिस, खतरे में सभी का रजिस्ट्रेशन
ED की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि कुर्क की गई संपत्तियों में टुटेजा की 15.82 करोड़ रु की 14 संपत्तियां, रायपुर के मेयर और कांग्रेस नेता ऐजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर की 116.16 करोड़ रु की 115 संपत्तियां, विकास अग्रवाल उर्फ सुब्बू की 1.54 करोड़ रु की और अरविंद सिंह से जुड़ी 12.99 करोड़ रुपए की 33 संपत्तियां शामिल हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp