Uncategorized

मेरे पिता को विरासत में अपनी मां से दौलत नहीं, बल्कि शहादत मिली; प्रियंका गांधी

मुरैना: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके पिता राजीव गांधी को अपनी मां पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी से विरासत में संपत्ति नहीं बल्कि ”शहादत” मिली।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले हफ्ते आरोप लगाया था कि राजीव गांधी ने सत्ता में आने के बाद विरासत कर को खत्म कर दिया ताकि उन्हें अपनी मां से विरासत में मिली संपत्ति पर कर न लगे।

प्रियंका गांधी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, ‘मेरे पिता को विरासत में संपत्ति नहीं मिली, उन्हें विरासत में अपनी मां से शहादत मिली।’

पिछले हफ्ते मुरैना में एक रैली में मोदी ने कहा था कि पहले कानून के मुताबिक मृत व्यक्ति की आधी संपत्ति सरकार के पास चली जाती थी।

उन्होंने कहा था, ‘तब ऐसी चर्चा थी कि इंदिरा जी ने अपनी संपत्ति अपने बेटे राजीव गांधी के नाम कर दी थी। (उनकी मृत्यु के बाद) सरकार को मिलने वाले पैसे को बचाने के लिए, तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने विरासत कर को समाप्त कर दिया।’’

कांग्रेस ने इस दावे का खंडन किया था।

इस बीच, प्रियंका ने मोदी को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में आवारा मवेशियों के लिए गौशालाएं बनाने की चुनौती दी।

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा है, सावधान रहें, अगर आपके पास दो भैंसे हैं, तो कांग्रेस उनमें से एक चुरा लेगी।’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मैं मोदी जी को चुनौती देती हूं; उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आवारा मवेशियों को इकट्ठा करें और उन्हें गौशाला में रखें।’

उन्होंने कहा, ‘आवारा मवेशियों की समस्या का समाधान करें। गौशाला बनाएं, उन्हें मजबूत करें, जैसा कि छत्तीसगढ़ में पिछली कांग्रेस सरकार ने किया था।’

गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गौशालाओं ने महिलाओं को आय प्रदान की और सरकार ने उनसे गाय का गोबर खरीदा।

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि देश में बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर है और सरकारी भर्ती परीक्षाएं पेपर लीक से प्रभावित हो रही हैं, जबकि मोदी सरकार उपलब्ध रोजगार के रास्ते भी बंद कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने 20 से 22 व्यापारियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया है।

गांधी ने दावा किया, ”मोदी सरकार के तहत, पिछले दस वर्षों में गरीब और गरीब हो गए हैं।”

भाषा दिमो

राजकुमार

राजकुमार

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button