Uncategorized

Aidal Singh Kansana Video: ‘चुनाव के बाद कोई नहीं रोकेगा ट्रैक्टर…मुझे फोन करना पांच मिनट में गाड़ी छुड़वा दूंगा’ कृषि मंत्री ने कही रेत-पत्थर माफियाओं को संरक्षण देने की बात

मुरैना: Aidal Singh Kansana Video लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दो चरणों का मतदान खत्म होने क बाद सियासी गलियारों में सरगर्मी और तेज हो गई है। वहीं, नेताओं के बयानबाजी का दौर भी जोरों पर हैं। बयानबाजी के इस दौर में कुछ नेता ऐसे हैं जिनके बयान को लेकर बवाल भी मच रहे हैं। विवादित बयानबाजी के इस सिलसिले में मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कृषि मंत्री कंसाना माफियाओं को संरक्षण देने की बात कह रहे हैं।

Read More: Free Movie Ticket : जिला निर्वाचन की नई पहल, अब वोटर्स को देंगे दो फ्री मूवी के टिकट, बस करना होगा ये काम

Aidal Singh Kansana Video वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं एंदल सिंह कसाना गुर्जर समाज के लोगों को संबोधित कर रहे हैं और इस दौरान वो चुनाव प्रचार के दौरान कह रहे हैं कि किसी का ट्रैक्टर पकड़ा जाए तो मुझे फोन करना…पांच मिनट में छुड़वा दूंगा। एंदल सिंह कंसाना ने कहा ​कि मैं कृषि मंत्री तो हूं, लेकिन आपके इलाके का सरपंच हूं। हमें मालूम है हमारे लोग रेत और पत्थर का धंधा करते हैं। उनका कहना है कि अगर हमारे लोग रेत, पत्थर का धंधा नहीं करेंगे तो चोरी-चकारी करने लगेंगे। एंदल सिंह का कहना है कि चुनाव के बाद वो ऐसी व्यवस्था करेंगे कि कोई न तो पत्थर का ट्रैक्टर पकड़ेगा…न रेत का ट्रैक्टर पकड़ेगा।

Read More: शुक्र गोचर से खुले कुबेर के खजाने, इन राशि वालों के घर रातोंरात होगी पैसों की बारिश, साल भर नहीं होगी धन की कमी

मिली जानकारी के अनुसार चुनाव प्रचार अभियान के दौरान एंदल सिंह कंसाना गुर्जर समाज के महापंचायत में शामिल हुए थे और यहां उन्होंने गुर्जर समाज के लोगों को आश्वासन दिया है कि चुनाव के बाद किसी की गाड़ी नहीं पकड़ी जाएगी। बता दें कि मुरैना में रेत माफियाओं का बोलबाला है। ऐसा कई बार देखने को मिला है जब​ रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने गई टीम के अधिकारियों और कर्मचारियों को जान गंवानी पड़ी है। बावजूद इसके चुनावी सभा में कृषि मंत्री एंदल सिंह कसाना का ऐसा अश्वासन देना कितना सही है? ये तो सोचने वाली बात है।

Read More: Radhika Khera Raipur Vivad: ‘सुशील आनंद शुक्ला को कांग्रेस से बर्खास्त करो’.. राधिका खेड़ा विवाद पर इस नेता ने आलाकमान को लिखा पत्र..

बता दें कि, मुरैना के बानमोर इलाके में 2009 बैच की आईपीएस नरेंद्र कुमार सिंह को 8 मार्च 2012 को रेत माफिया ने ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या कर दी थी। 21 जून 2018 में रेत माफियाओं के ट्रैक्टर ने एक जीप को टक्कर मारी थी जिसमें 12 लोगों की जान गई थी। 17 मार्च 2021 को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मेवदा गांव में रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने गई पुलिस की टीम पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, इस दौरान दालचीनी थाना प्रभारी घायल हुए थे। हालात ऐसे बने की पुलिस को उल्टे पांव रेत माफियाओं से जान बचाकर भागना पड़ा था।

Read More: Kanpur Viral Video: महिला पार्षद ने दिखाई दबंगई, सरेआम इंजीनियर की कर दी चप्पल से पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button