जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बघेल ने किया हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का शुभारंभ
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बघेल ने किया हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का शुभारंभ
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा दुर्गा बघेल ने आज आगर और मोहपाड़ नदी के संगम पर अमरटापू की पावन भूमि पर स्थित ग्राम मोतिमपुर में मुख्य अतिथि के आसंदी से
आयुष्मान भारत योजना के तहत नवनिर्मित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सावित्री अनिल सोनी ने की। तत्पश्चात कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया।
कलेक्टर डाॅ. भुरे ने शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अमरटापू की पावन भूमि पर स्थित ग्राम मोतिमपुर में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर प्रारंभ होने से ग्राम मोतिमपुर को एक नई पहचान मिली है। इस केंद्र में 40 प्रकार की बीमारियों की ईलाज होगी। उन्होने कहा कि इस सेंटर के प्रारंभ होने से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए अन्यत्र जाना नहीं पड़ेगा। अब उनके ग्राम में ही उन्हे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना पुण्य का काम होती है। इससे लोगों को संतुष्टि मिलती है। उन्होने कहा कि अब इस केंद्र में सप्ताह में एक दिन विशेषज्ञ डाॅक्टर और प्रतिदिन एएनएम एवं एमपीडब्ल्यू नियमित रूप से उपस्थित होकर लोगों को सेवा देंगी। इसके पूर्व महिलाओं ने सुआ नृत्य के माध्यम से आगंतुकों का स्वागत किया। कलेक्टर डाॅ. भुरे ने सुआ नृत्य से खुश होकर सुआ नृत्य करती हुई महिलाओं को पुरस्कार से सम्मानित किया। शुभारंभ समारोह को डाॅ. संजय अग्रवाल ने भी संबोधित किया। उन्होने कहा कि श्री दुर्गा बघेल के जुझारू और कर्मठ व्यक्तित्व के कारण ही आज यहां हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर प्रारंभ हुआ है। इस केंद्र के प्रारंभ होने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। कार्यक्रम को श्री दुर्गा बघेल ने भी संबोधित किया। उन्होने ग्राम मोतिमपुर में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर प्रारंभ होने पर कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच एवं उपचार शिविर का भी
आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों का जांच एवं उपचार किया गया। शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उर्मिला यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश खैरवार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100