Tekmeta Naxalite Latest Encounter: सात नहीं 9 नक्सलियों की मौत.. डिप्टी CM विजय शर्मा ने की पुष्टि.. फिर रखा ‘शांति का प्रस्ताव’, सुनें क्या कहा..

कांकेर: कांकेर-नारायणपुर के सीमावर्ती अबूझमाड़ इलाके में हुई नक्सली-पुलिस मुठभेड़ में पहले जहां सात नक्सलियों के मारे जानें की खबर थी तो वही अब डिप्टी सीएम सह गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस मुठभेड़ में नौ नक्सलियों के मारें जाने की पुष्टि की हैं। विजय शर्मा ने यह भी बताया हैं कि कल यानि 29 अप्रैल को गश्त में निकले डीआरजी और एसटीएफ के जवानो की मुठभेड़ हुई थी। (Tekmeta Naxalite Latest Encounter) आज सर्चिंग के दौरान नौ नक्सलियों जिसमें तीन महिला नक्सली शामिल हैं उनका शव बरामद किया गया हैं।
Vijay Sharma to Naxalites
विजय शर्मा ने बताया कि उनके पास से एके 47 के साथ बड़ी मात्रा में आयुध भी बरामद किया गया हैं। इसके अलावा राशन और दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी मौके से जब्त की गई हैं। विजय शर्मा ने इस कामयाबी के लिए डीआरजी और एटीएफ समेत सभी को बधाई दी हैं। बताया कि, इस पूरे मुठभेड़ का सुखद पहलू यह रहा कि उनके किसी भी जवान को खरोंच तक नहीं आई है।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इसके साथ ही एक बार फिर से नक्सलियों के सामने शान्ति वार्ता का प्रस्ताव रखा और कहा हैं कि नक्सलियों का छोटा या बड़ा कोई भी ग्रुप वीसी या फिर मध्यस्थ के माध्यम से बातचीत करना चाहता हैं तो उनका स्वागत हैं। (Tekmeta Naxalite Latest Encounter) बकौल विजय शर्मा साय सरकार के पास नक्सलियों के पुनर्वास की बेहतर व्यवस्था हैं। वे हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ जाएँ।