भौतिक रूप से कक्षाये प्रारम्भ करने की मांग को लेकर ABVP ने दिया ज्ञापन.

छत्तीसगढ़ बेमेतरा/बेरला :- उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 15 फरवरी से ही प्रदेश अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों को भौतिक रूप से प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है परंतु जिला अंतर्गत आने वाले शासकीय नवीन महाविद्यालय में अभी भी सभी कक्षाओं की ऑनलाइन क्लास में हो रही थी जिससे प्रायोगिक विषय वाले कक्षाओं के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था । जिसको ध्यान में रखकर अभाविप ने तत्काल प्रभाव से महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रेमलता गौर जी को ज्ञापन सौंपा जिस पर कार्यवाही करते हुवे तत्काल प्रभाव से प्राचार्य जी ने भौतिक रूप से कक्षाएं प्रारम्भ करने का आदेश जारी किया। साथ ही महाविद्यालय के कुछ विद्यार्थी जनभागीदारी शुल्क चुकाने में असमर्थ थे जिनके लिए शुल्क माफी की मांग अभाविप द्वारा महाविद्यालय प्रशासन से की गई जिस पर सकारात्मक पहल का आश्वाशन महाविद्यालय प्रशासन द्वारा प्राप्त हुआ । उक्त अवशर पर विभाग संयोजक श्री मनोज वैष्णव नगर मंत्री श्री तेजेश्वर सिन्हा, सहमंत्री किशन साहू, उपाध्यक्ष अंकुश साहू, जितेंद्र यादव के साथ साथ समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे ।