मीडिया कर्मी के परिवार के साथ मारपीट
ख़बर कवर करने गए थे तभी घर में घुसे लोग
आपने आज तक सुना होगा कि ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं, पर पहली बार ऐसा मामला सामने आया है जिसमें लड़की के मायके वाले लड़की से 10 लाख की डिमांड कर रहे है और जब मना किया तो गाली गलोच कर लड़की और लड़की के ससुराल में घुसकर मारपीट जैसी हरकत पर उतारू हो गए..
मामला है भिलाई का जहा एक निजी चैनल के पत्रकार के घर में उस वक्त कुछ लोग घुसे जब वह पत्रकार ख़बर कवर करने घर से बाहर गया हुआ था, इस दौरान उनके ससुराल पक्ष के 3 लोग सुमित्रा साहू निवासी कोहका टाटा लाइन, मनीषा साहू बोरसी द्वारिकापुरी कालोनी, मनोज साहू निवासी कोहका… मिलकर पत्रकार के परिवार के साथ गाली–गलौज, पत्नी के मंगल सूत्र तोड़कर जान से मारने की धमकी देने लगे, और इसके साथ ही उसे घर से बाहर ले जाने लगे, घर में मौजूद बुजुर्ग मां और पिता ने जब रोका तो उनके साथ भी गंदी–गंदी गालियां देकर बहस किया गया..
उल्लेखनीय है की भिलाई के एक मीडिया कर्मी जिन्होंने अपनी बचपन की दोस्त से प्रेम विवाह किया जिसको लेकर लड़की के घरवाले नाराज़ चल रहे थे, जिनकी डिमांड यह थी की उन्हें 10 लाख रुपए चाहिए जो उन लोगो ने लड़की पर खर्च किया है.. फरवरी 2024 लड़की का बयान सुपेला थाने में भी दर्ज़ करवाया गया था…और थाना प्रभारी के समक्ष समझाइश भी दी गई, जिसके बाद भी लगातार लड़की के परिवार जनों की ओर से फ़ोन कर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी, जिसके बाद लड़की जो की शिक्षिका है उसके स्कूल पहुंचकर भी बहस करने की कोशिश की जिसमें लड़की की मां सुमित्रा साहू, बहन नीता साहू, मनीषा साहू, कोमल साहू पहुंचीं थी, जिसकी जानकारी भी कुम्हारी थाने में आवेदन के तहत दी गई थी… इसके बाद भी धमकाने का सिलसिला लगातार जारी रहा था, तभी 18 अप्रैल को जब पत्रकार खबर बनाने फील्ड पर गए थे, तब उनकी गैर मौजूदगी में उनके ससुराल पक्ष से उनकी सास सुमित्रा साहू उनका साला मनोज साहू जो की कोहका टाटा लाइन निवासी हैं और उनकी डेढ़ सास मनीषा साहू जो द्वारिकापुरी कालोनी बोरसी दुर्ग की निवासी हैं जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया..
जनकारी के अनुसार मीडिया कर्मी ने ससुराल पक्ष के तीन लोग बिना जानकारी के पत्रकार के घर पहुंचे जहां 18 अप्रैल रात के 8:00 बजे उक्त पत्रकार की धर्मपत्नी उनकी मां और उनके पिता मौजूद थे जिनके साथ गाली गलौज की गई और पत्रकार की बीवी के गले से मंगलसूत्र तोड़कर पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी गई है.. मामला बढ़ता देख घबराए परिवार जनों ने 112 को तत्काल कॉल करके बुलाया तथा नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई ….
पुलिस ने मामले में लड़की ने मायके वालों के खिलाफ़ भिलाई नगर सेक्टर 6 थाने में एफआईआर दर्ज कराई, इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो.. इसलिए पत्रकार के ससुराल पक्ष के खिलाफ़ FIR दर्ज कर…294,323,506,34. धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया |