Uncategorized

#SarkarOnIBC24 : पहले ‘रावण’.. अब धर्मांतरण पर घमासान! आखिर कब तक टूटती रहेगी सियासी मर्यादा? देखिए ये वीडियो

रायपुरः लोकसभा चुनाव के चरण जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं। जनता के मूल मुद्दे दरकिनार होते दिख रहे हैं। चुनावी लड़ाई हिंदू-मुसलमान और निजी हमलों की ओर शिफ्ट होती जा रही है। अब ते मंचों से मर्यादा टूट रही है। कोई किसी को रावण बुलाकर संबोधित कर रहा है तो कोई खुलेआम गर्दन काटने की धमकी दे रहा है।

Read More : #SarkarOnIBC24 : वर्चुअल जंग में BJP ने मारी बाजी! सोशल मीडिया पर विज्ञापन में खर्च किए इतने करोड़ रुपए, जानें कांग्रेस ने लगाया कितना पैसा 

वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन चुनावी माहौल में कुछ इतना बहक गए कि एक कार्यक्रम में गर्दन काटने की बात कह डाली। बीजेपी विधायक का ये बयान सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। ये वीडियो 24 अप्रैल का बताया जा रहा है। हनुमान जन्मोत्सव र हिंदू युवा मंच के एक कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर शामिल रिकेश सेन ने जनता से कहा कि जो राम को लाए हैं। उन्हें फिर लाना है, फिर मंच से धर्मांतरण करने वालों के लिए गर्दन काटने की धमकी दे डाली।

Read More : Hindi Sexy Video: गांव की भाभी ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, पीली साड़ी में दिखाई सेक्सी अदाएं, वायरल हुआ वीडियो 

बीजेपी विधायक का बयान वायरल होने के बाद अब सियासत भी शुरू हो गई है। एक तरफ बीजेपी रिकेश सेन के बयान को निजी बताकर पल्ला झाड़ रही है। तो कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मामले में संज्ञान लेने को कहा है वैसे धमकी वाली जुबान और ऐसे बोल जो मर्यादा लांघने वाले हों आखिरकार चुनावी माहौल में बार-बार सुनने को मिल रहे हैं। एक दिन पहले भिलाई महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने पीएम मोदी की तुलना रावण से कर दी, जिसपर बीजेपी की तरफ भी जवाब आया कि बौखलाहट में कांग्रेस अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।

Read More : कॉल सेंटर में चल रहा था ऐसा काम, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान, तीन लोगों को दबोचा

बहरहाल इस बार 7 फेज में चुनाव होने हैं, अभी सिर्फ 2 ही चरण हुआ है, लेकिन तनाव इस क़दर बढ़ने लगा है। पारा इस तरह गर्म होने लगा है कि इस गर्मागर्मी में जुबान काबू में नहीं रह पा रही। ऐसे में सवाल उठता है कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ेगा, मंचों से सियासी मर्यादा आगे भी टूटती रहेगी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button