Uncategorized

Mandla News: लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते सब इंजीनियर रंगे हाथ गिरफ्तार, बिल पास करने ठेकेदार से की थी पैसो की मांग

मण्डला। Mandla News: लोकसभा चुनाव के मद्दनजर आचार संहिता लगी हुई है। लेकिन इसके बावजूद भी रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार लोकायुक्त द्वारा ऐसे भ्रष्ट अफसरों की धर पकड़ की जा रही है। वहीं इस बीच एक इंजीनियर 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया गया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है।

Read More: Anant-Radhika 2nd Pre-Wedding: अनंत अंबानी और राधिका के दूसरे प्री-वेडिंग की तैयारी शुरू, फंक्शन में फिर लगेगा बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा 

Mandla News: दरअसल, बिछिया जनपद पंचायत के दानीटोला निवासी फरियादी सुशील साहू ने जबलपुर लोकायुक्त में शिकायत की थी, उसने बताया था कि अमृत सरोवर की 22 लाख का बिल पास करने के एवज में घूसखोर अधिकारी ने 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। वहीं पहली किस्त में 30 हजार लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने आरोपी इंजीनियर प्रमोद भांडेकर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। फ़िलहाल लोकायुक्त पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

 

 

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button