रिसाली के 28 वार्डो में 64 कर्मचारी कर रहे डोर टू डोर व्यवस्था पर निगरानी
रिसाली के 28 वार्डो में 64 कर्मचारी कर रहे डोर टू डोर व्यवस्था पर निगरानी

रिसाली एस एल आर एम सेंटर की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने आयुक्त मोनिका वर्मा एक्शन में है। बुधवार को उन्होंने निगम के 70 से भी अधिक अधिकारी कर्मचारियों को अल सुबह बुलाकर सीधे फिल्ड ड्यूटी करने के निर्देश दिए। अधिकारी कर्मचारी वार्ड में डोर टू डोर व्यवस्था पर नजर रखेंगे।
आयुक्त ने निर्देश दिए है कि फिल्ड ड्यूटी करने वाले निगम के अधिकारी कर्मचारी कचरा कलेक्शन गाड़ी के साथ साथ भ्रमण करेंगे। गीला व सूखा कचरा अलग अलग नहीं देने पर नागरिकों को समझाएंगे। इसके बाद ही कचरा लेकर उसे एस एल आर एम सेंटर पहुंचाया जाएगा।फिल्ड में कार्य करने वाले कर्मचारी इस बात का भी ध्यान रखेंगे कि कचरा कलेक्शन करने वाले वाहन चालक किसी तरह की लापरवाही तो नहीं कर रहे है। उल्लेखनीय है कि आयुक्त पिछले 15 दिनों से वार्ड विजिट पर थी। शहर की चरमराई सफाई व्यवस्था को देखने के बाद उन्होंने नए सिरे से प्लान तैयार की है।
आयुक्त ने सफाई व्यवस्था की निगरानी करने सब को देर शाम सूचना दी। उन्होंने सभी को सुबह 6 बजे दशहरा मैदान रिसाली में उपस्थित होने कहा। कई अधिकारी कर्मचारी सुबह हड़बड़ाहट में पहुंचे, और सीधे अलग अलग वार्ड में रवाना हुए। आयुक्त ने पहले 28 वार्ड को 13 सेक्टर में बाटा और 64 कर्मचारियों पर नजर रखने 13 अधिकारियों को जिम्मेदारी दी।
इससे यह होगा फायदा
प्रत्येक कर्मचारी 3 घंटे करेंगे फिल्ड कार्य
मिक्स कचरा लाने पर पहले करनी होगी छटाई