धर्म

मानसगान व पंडवानी कार्यक्रम

 भिलाई तीन । नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 20 चरोदा बस्ती बीएमवाय में श्री राधाकृष्ण मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर मानस गान संगोष्ठी एवं पंडवानी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शारदा मानस मंडली, प्रगति मानस मंडली, सरस्वती मानस मंडली, गायत्री मानस मंडली तथा श्री राम किंकर शिष्य सेवा समिति भिलाई चरोदा के द्वारा विशेष पंडवानी गायन किया गया। इस अवसर पर मानसगान एवं पंडवानी श्रोतागण उपस्थित हुए। यह आयोजन पं. प्रकाश शर्मा हनुमान मंदिर के द्वारा किया जा रहा है। नेतराम गन्नेवार, हेमनाथ पटेल, ढालचंद यादव, बल्लू भट्ट एवं समस्त यादव समाज के सहयोग से आयोजन किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button