कवर्धा
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कांग्रेस कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल, पंडाल लगाकर मतदाताओं को बांट रहा था
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में मतदान के बीच बड़ा हादसा हुआ है. हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कांग्रेसी कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया है. युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बैगा बाहुल्य क्षेत्र चिंयाडाड़ मतदान केंद्र से 100 मीटर पहले हाईटेंशन के नीचे कांग्रेस पार्टी ने पंडाल लगाया था. वहीं से मतदाताओं को पर्ची बांटा जा रहा था. इसी दौरान पंडाल हाईटेंशन तार से चिपक गया और युवक इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया.