EVM-VVPAT पर SC का बड़ा फैसला, बैलेट पेपर से मतदान और सभी पर्चियों के मिलान की मांग खारिज
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/04/sc-news-eHZmVo-780x470.jpeg)
SC’s big decision on EVM-VVPAT : दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के वोटों की वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) पर्चियों से 100 फीसदी सत्यापन की मांग वाली सभी याचिकाएं खारिज कर दीं।
सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के वोटों की वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) पर्चियों से 100 फीसदी सत्यापन की मांग वाली सभी याचिकाएं खारिज कर दीं। pic.twitter.com/RfzRi4gJl3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
EVM-VVPAT पर बड़ा फैसला लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बैलेट पेपर से मतदान की मांगें खारिज कर दी है। इसके साथ ही पर्चियों के मिलान की मांग भी खारिज कर दी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि EVM से ही मतदान होगा। SC ने कहा कि कंट्रोल यूनिट VVPAT पूरी तरह से चेक करें। नतीजे के 7 दिन तक दोबारा जांच संभव है लेकिन जांच का खर्च उम्मीदवार उठाएंगे।