पास बनाने और बिजल बिल जमा करने में नही हो रहा है सोशल डिस्टंसिंग का पालन

प्रशासन सोशल डिस्टेसिंग एवं होम क्वारंटाईन का पालन कराएं-विधायक वोरा
दुर्ग। लॉकडाउन के 43 दिन के पश्चात एक ही दिन में कोरोना के 8 संक्रमित मिलने के बाद भी शहर में छग विद्युत मंडल के एटीपी मशीनों में बिजली बिल जमा करने एवं सरकारी उचित मूल्य की राशन दुकानों में व अन्य राज्यों से आवागमन हेतु शासन द्वारा बनाए जा रहे पास की लाइन में सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क पहनने का पालन नही हो रहा है एवं नगर पालिक निगम दुर्ग के होम क्वारंटाईन किए गए कर्मचारियों द्वारा अनावश्यक बाहर निकाल रहे है, जिससे संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है एवं वर्तमान में दुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिलने से वार्ड की जनता दहशत में है तथा लगातार शिकायत मिल रही है कि सार्वजनिक स्थलों में भीड़ को देखते हुए विधायक अरुण वोरा ने कलेक्टर अंकित आनंद व नगर निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन को आगाह किया कि कोरोना पॉजीटिव की संख्या में हिजाफा ना हो शहर को बचाने हेतु इन स्थानों पर सेनेटाईजर एवं पुलिस व चिकित्सकों टीम द्वारा मॉनिटरिंग की आवश्यकता हैं जिससे सोशल डिस्टेसिंग का गंभीरता से पालन करवाने संबंधित विभाग को आदेशित करें तथा अभी संक्रमण की स्थिति कई स्थानों पर संभावित है इसे देखते हुए संक्रमण से बचाव के लिए जिले में स्वास्थयगत आपात कालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने अतिआवश्यक है।