Uncategorized

Kashmir Terrorist Attack News: न चीयर लीडर्स, न धूम-धड़ाका और न आतिशबाजी .. आतंकी हमले के बाद ग़मगीन माहौल में होगा IPL का मुकाबला 

The effect of Kashmir terrorist attack will be seen in IPL

The effect of Kashmir terrorist attack will be seen in IPL: नई दिल्ली: देश में आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और हर दिन क्रिकेट फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। लेकिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसमें 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद आज का मैच सादगी और संवेदनशीलता के साथ खेला जाएगा।

Read More:  Pahalgam Terror Attack Update: पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिवारों को 10 लाख तो घायलों को इतनी राशि देगी सरकार

मिली जानकारी के मुताबिक, आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में पारंपरिक म्यूजिक, धूम-धड़ाका, चीयर लीडर्स और आतिशबाजी नहीं होगी।

मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगे। आयोजकों ने यह फैसला संवेदनशील माहौल और शोक के प्रतीक के रूप में लिया है। आईपीएल का यह भावनात्मक कदम उन लोगों के प्रति सम्मान और एकजुटता दिखाने की कोशिश है जो इस हमले का शिकार हुए हैं।

पहलगाम पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह

The effect of Kashmir terrorist attack will be seen in IPL: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल रात से ही जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है। कल रात उन्होंने अफसरों और नेताओं के साथ पहलगाम आतंकी हमले पर हाई लेवल मीटिंग की थी। आज उन्होने पीड़ितों और मृतकों के परिजनों से भेंट की तो वही अब वह पहलगाम के उस जगह पर मौजूद है जहां कल गोलीबारी हुई थी और आतंकियों ने 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। वे हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे है। मौके पर सुरक्षा के बेहद तगड़े इंतज़ाम है। वे घटना वाली जगह का जायजा लेंगे और अफसरों से बात भी करेंगे।

Read More: Pahalgam Terror Attack News: आतंकी हमले में 26 मौतों के बाद सुलग रहे ये 4 बड़े सवाल.. आखिर क्या होगा मोदी-शाह का अगला कदम?.. इस बात की है पूरी संभावना

दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कल दोपहर एक भीषण आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। बंदूकधारी आतंकियों ने अंधाधुन फायरिंग कर कुल 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया था। इस हमले के फ़ौरन बाद एक्टिव हुई सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने ऑपरेशन लांच करते हुए आतंकियों की तलाश शुरू की। वही आज इस ऑपरेशन में सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सेना के जवानो ने एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। ये दोनों ही बारामुला की सीमा में घुसपैठ की फिराक में थे। इनके पास से हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है।

Related Articles

Back to top button