छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा महिलाओं के लिए आरक्षण के लिए प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त लाॅटरी के माध्यम से होगी आरक्षण व्यवस्था

छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन
अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा महिलाओं के लिए आरक्षण के लिए प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त
लाॅटरी के माध्यम से होगी आरक्षण व्यवस्था
मुंगेलीसबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम के तहत ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के सदस्य, अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य हेतु अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था लाॅटरी के माध्यम से की जाएगी। लाॅटरी के माध्यम से आरक्षण की व्यवस्था निर्धारित करने हेतु स्थान, तिथि और समय निर्धारित कर दी गई है। उन्होने निर्धारित स्थान, तिथि और समय में आरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्राधिकृत अधिकारी और सहयोगी अधिकारी नियुक्त की है। उन्होने जनपद पंचायत मुंगेली के ग्राम पंचायत के वार्डो, सरपंच पद के अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनारक्षित एवं महिला आरक्षण की कार्यवाही के लिए मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया है। प्राधिकृत अधिकारी श्री ठाकुर के कार्य में जनपद पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरएस नायक एवं तहसीलदार श्री अमित सिन्हा सहयोग करेंगे। आरक्षण की कार्यवाही 18 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे से जनपद पंचायत मुंगेली के सभाकक्ष में संपन्न होगा। इसी तरह जनपद पंचायत लोरमी के ग्राम पंचायत के वार्डो, सरपंच पद के अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनारक्षित एवं महिला आरक्षण की कार्यवाही के लिए लोरमी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री रूचि शर्मा को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया है। प्राधिकृत अधिकारी सुश्री रूचि शर्मा के कार्य में जनपद पंचायत लोरमी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरएस नायक एवं तहसीलदार श्री मायानंद चंद्रा सहयोग करेंगे। आरक्षण की कार्यवाही 19 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे से जनपद पंचायत लोरमी के सभाकक्ष में संपन्न होगा। इसी क्रम में जनपद पंचायत पथरिया के ग्राम पंचायत के वार्डो, सरपंच पद के अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनारक्षित एवं महिला आरक्षण की कार्यवाही के लिए पथरिया अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया है। प्राधिकृत अधिकारी श्री क्षत्रिय के कार्य में जनपद पंचायत पथरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुमार सिंह एवं नायब तहसीलदार श्रीमती पूनम तिवारी सहयोग करेंगी। आरक्षण की कार्यवाही 20 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे से जनपद पंचायत पथरिया के सभाकक्ष में संपन्न होगा।
कलेक्टर डाॅ. भुरे ने जनपद पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों के अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनारक्षित एवं महिला आरक्षण की कार्यवाही हेतु अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया है। प्राधिकृत अधिकारी श्री नशीने के कार्य में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती आराध्या कमार, मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर और जनपद पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरएस नायक सहयोग करेंगे। आरक्षण की कार्यवाही 21 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे से कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में संपन्न होगा।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100