Uncategorized

Supari killing Latest News: बेटे ने ही दी थी माँ-पिता और भाई को ख़त्म करने की सुपारी.. खुलासे सुनकर हो जायेंगे रौंगटे खड़े

Supari killing Latest News: कर्नाटक में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है , कर्नाटक के गडग पुलिस ने 19 अप्रैल को हुई चार हत्याओं के मामले में गिरफ्तार किया इस मामले में सरगना विनायक बकाले भी शामिल है, जिसमें माता-पिता, भाई कार्तिक बकाले की हत्या करने के लिए हमलावरों ने 65 लाख रुपये की सुपारी दी।

Rajnandgaon Lok Sabha Election: “भूपेश बघेल का चेहरा दागदार, कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाकर बनाया चुनाव को आसान” : CM विष्णुदेव साय

पुलिस ने बताया कि 19 अप्रैल को तड़के गडग शहर के दशहरा ओनी में बाकलेस के घर पर कार्तिक, परशुराम हादिमानी, उनकी पत्नी लक्ष्मी और उनकी बेटी आकांक्षा की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने कहा कि हदीमानी परिवार कार्तिक के सगाई समारोह में शामिल होने आया था और हमलावरों ने उन्हें बकालेस समझ लिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

संपत्ति विवाद को लेकर हत्या

Supari killing Latest News: इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि भाईयों के बीच संपत्ति विवाद को लेकर ऐसा किया गया है। क्योंकि प्रकाश को अपनी सारी संपत्ति कार्तिक को देनी थी जिससे विनायक नाराज हो गए। और उसने कथित तौर पर अपने माता- पिता पर और भाई को खत्म करने का फैसला लिया। पुलिस ने पूरे मामले को लेकर डकैती नहीं बल्कि हत्या बताया है।

Malaysia Helicopter Crash: यहां बड़ा हवाई हादसा.. हवा में ही टकराएं दो हेलीकॉप्टर, 10 लोगों की दर्दनाक मौत, देखें Video

भाजपा के स्थानीय नेता प्रकाश और सुनंदा

भाजपा के स्थानीय नेता प्रकाश और सुनंदा हैं, पुलिस के अनुसार उनका कहना है कि कार्तिक की शादी तय हो गई थी और उसमें शामिल होने के लिए ही हदीमनी परिवार वहां पर आया था। वहीं शादी में जब इस चीज को देखा गया कि घर से शादी के गहने और कीमती सामानों को हाथ तक नहीं लगाया गया है तो इससे साफ हो गया कि हत्या का मकसद डैकेती नहीं बल्कि हत्या करना था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button