Uncategorized

Deaths Of Adult Stars: बेशुमार दौलत फिर भी सुसाइड और ड्रग्स ने ख़त्म की इन Porn Stars की जिंदगी.. कुछ ही मिनटों में करते थे करोड़ो की कमाई

न्यूयार्क: करोड़ो की कमाई करने वाली पोर्न स्टार्स से के लिए उनकी जिंदगी आसान नहीं होती और शायद यही वजह हैं कि अक्सर अप्राकृतिक वजहों से उनकी मौत की ख़बरें सामने आती हैं। आज हम बात करेंगे पोर्न इंडस्ट्री की उन 10 मॉडल्स के बारें में जिनके पास बेशुमार दौलत थी बावजूद अस्वभाविक तरीके से मौत को गले लगा लिया। (Deaths Of Adult Stars) यानि या तो उन्होंने खुद ही मौत को गले लगा लिया या फिर ड्रग्स का ओवरडोज ले लिया।

Hot Video: हॉट वेब सीरीज की इस बोल्ड एक्ट्रेस ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, वीडियो देख बेकाबू हुए यूजर्स…

Porn Industry Latest News

डाहलिया स्काई अपनी कार में मृत मिली थीं। वह कैंसर से जूझ रहीं थीं। उनकी मौत 2021 में हुई थी। उनकी मौत को लेकर तब आत्‍महत्‍या की आशंका जताई गई थी।

ओलिविया नोवा की जनवरी 2018 में मौत हुई थी। वह UTI से ग्रस्‍त पाई गई थीं। उनके निधन के 12 घंटे के बाद उनकी मौत की जानकारी सामने आई थी।

पोर्न इंडस्‍ट्री में अगस्त अमेसो काफी फेमस थीं। 5 दिसंबर 2017 को उनकी मौत हो गई थी। उनकी लाश एक पब्लिक पार्क में लटकी हुई मिली थी।

एडल्‍ट स्‍टार यूरी लव अपने फ्लैट में साल 2018 में मृत मिली थीं। जब उनकी लाश फ्लैट के अंदर मिली तो चारों ओर दवाइयां थीं। वह Bronchopneumonia से ग्रस्‍त थीं।

जोए पार्कर की मौत 24 साल की उम्र में 2020 में हुई थी। वह दुनिया की जानी-मानी पोर्न स्‍टार में से एक थी। लेकिन उन्‍होंने मौत से पहले पोर्न इंडस्‍ट्री छोड़ने का फैसला किया था।

फ्रेंच स्‍टार लोलो फरारी की मौत मात्र 37 साल की उम्र में हो गई थी। उनके माता-पिता ने उनका उत्‍पीड़न किया था। लोलो का जीवन क्लाफी संघर्षपूर्ण रहा था।

बिल बेली ने 2000 से ज्‍यादा एडल्‍ट मूवीज में काम किया था। वह चौथी मंजिल से गिर गए थे। मार्च 2018 में उन्‍होंने एक होटल में पूरे दिन शराब पी थी।

23 साल की ओलिविया लुआ की मौत जनवरी 2018 में रिहैब में हुई थी। दरअसल, वह ड्रग्‍स की समस्‍या से जूझ रही थीं। वैसे वह रिहैब में 3 महीने तक रही थीं।

कनाडा की एडल्ट एक्‍ट्रेस Shyla Stylez जो Amanda Friedland के नाम से भी जानी जाती थीं। उनकी 35 साल में मौत तब हो गई थी जब वह सो रही थीं।

पोर्न स्‍टार Dakota Sky की जून 2021 में मौत हो गई थी। दरअसल, उन्‍होंने कई दवाओं को सेवन किया था। जिसकी ओवरडोज का नुकसान हुआ था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button