Uncategorized
CG Sharab Ghotala : पूर्व IAS अनिल टुटेजा को हिरासत में ले सकती है ED? ACB-EOW दफ्तर के बाहर टीम कर रही है इंतजार
रायपुरः ED can arrest former IAS Anil Tuteja छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला केस में रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा गुरुवार को ACB-EOW के ऑफिस पहुंचे। आबकारी मामले में दोनों अपना बयान दर्ज करवा रहे हैं। बता दें कि आबकारी मामले में हुई फ्रेश FIR में अनिल और यश टुटेजा का नाम शामिल है।
ACB-EOW दफ्तर के बाहर मौजूद है ED की टीम
ED can arrest former IAS Anil Tuteja मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय यानी की ईडी की टीम भी ACB-EOW दफ्तर के बाहर मौजूद है। बयान दर्ज करवाकर बाहर निकलने पर ईडी की टीम दोनों को हिरासत में ले सकती है। बता दें कि EOW की टीम कड़ी दर कड़ी शराब घोटाले की जांच कर रही है। वही आबकारी विभाग के पूर्व अधिकारी और अरुणपति त्रिपाठी को 25 अप्रैल तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर रखा गया है।