Uncategorized
MP News : सिर्फ कागजों में चल रहे प्रदेश के कई प्राइवेट कॉलेज? जांच के लिए पहुंचेगा राजस्व अमला, हो सकता है बड़ा फर्जीवाड़ा का खुलासा

ग्वालियर। मध्यप्रदेश ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां अब 750 निजी कॉलेजों की जांच की जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन ने आदेश जारी कर दिया है। ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी के शिवशक्ति कॉलेज झुंडपुरा फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद ये आदेश जारी किया गया है। ग्वालियर-चंबल संभाग के 373 कॉलेज की जांच होगी।
बता दें कि सभी जिलों के कलेक्टरों को दो सप्ताह में राजस्व टीम से कॉलेजों का भौतिक सत्यापन कराकर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। इस जांच से उन कॉलेजों का भंडाफोड़ होगा जो सिर्फ कागजों पर मौजूद हैं। नर्सिंग की तरह बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ सकता है। अब जांच के बाद ही पूरा खुलासा हो सकेगा।