सुराना कालेज वार्ड में निकाली गई गांधी विचार पदयात्रा

दुर्ग। प्रदेष कांग्रेस कमेटी के निर्देषानुसार दुर्ग शहर के मध्य ब्लाक में गांधी विचार पदयात्रा के 6वें दिन मध्य ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलताफ अहमद, संयोजक मदन जैन व वार्ड पार्षद नजहत परवीन के नेतृत्व में वार्ड क्रं.-40 सुराना कालेज वार्ड में गांधी विचार पदयात्रा सुबह 9 बजे सांई मंदिर से निकाली गई जो पूरे वार्ड में भ्रमण किया।
गांधी विचार यात्रा के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के अध्यक्ष आर.एन.वर्मा ने कहा कि आज जो लोकतंत्र बचा हुआ है वह महात्मा गांधी के विचारों की देन है। आज भले ही गांधी जी सषरीर नहीं किंतु उनके विचार हमेषा जिंदा रहेंगे। गांधी ने सभी को साथ लेकर सत्य और अहिंसा के माध्यम से देश को आजाद करने की जो मुहिम चलाई उसी के परिणाम स्वरूप हम आज स्वतंत्रतापूर्वक रह रहे है हमें आपसी भेदभाव को भूलकर गांधी के विचारों को फेलाने की आवष्यकता हैं। जब से प्रदेष में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से अंतिम व्यकित तक लाभ पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास हो रही है।
आज के पदयात्रा में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर.एन.वर्मा, प्रवक्ता देवेश मिश्रा, संदीप श्रीवास्तव, महामंत्री हेमन्त तिवारी, रंजना गुप्ता, मीना मानिकपुरी, अमृत लोढ़ा, अशोक मेहरा,मीना पाल, सुशील गुप्ता, पार्वती शेण्डे, श्रद्धा सोनी, राजेश वडयालकर, पाशी अली, एनी पीटर, अब्दुल वहीद चौहान, सागर सोनी, छत्रसाल गायकवाड़, प्रणय श्रीवास्तव, सुनील केशरी, रामरतन जलतारे, गणेश सोनी, पुष्पा राजपूत, अलका, मोहम्मद गुलाब चौहान सहित समस्त वार्डवासी मौजूद थे।