बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से स्कूलों में बनेंगे आहता*

*बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से स्कूलों में बनेंगे आहता
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-देव यादव की रिपोर्ट
बेमेतरा विधायक मान.आशीष छाबड़ा जी के प्रयासों से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के शा.हाई. स्कूल मटका,शा.उ.मा. शाला बेमेतरा, शा. प्रा.शाला उघरा,शा.उ.मा. शा.कठिया,शा. उ.मा.वी.पतोरा में आहता निर्माण कार्यो लगभग 25 लाख रुपये एव शा.पू.मा. शाला मनियारी में कक्ष निर्माण 04 लाख 71 हजार रुपये से किया जावेगा ज्ञात हो कि बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में स्कूलों की व्यवस्था तथा अधोसरंचना विकास के लिए विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी लगातार मान.शिक्षा मंत्री जी एव प्रदेश के यसस्वी मान.मुख्यमंत्री जी के समक्ष आवाज उठाते रहे है,विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने प्रदेश के मान. मुख्यमंत्री जी,मान. गृह मंत्री जी एव मान. शिक्षा मंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया है,जिनके आशीर्वाद से क्षेत्र के स्कूलों में आहता निर्माण हो सकेगा
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100