वोडाफोन के टावर से बीएसएनएल का सेवा 4 जी शुरू करने की मांग
वोडाफोन के टावर से बीएसएनएल का सेवा 4 जी शुरू करने की मांग
भिलाई। भोजनावकाश में बीएसएनएल कर्मचारियों ने मेनगेट के सामने नारेबाजी/प्रदर्शन किया है। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आर एस भट्ट सर्किल सेक्रेटरी ने कहा कि वोडाफोन की 45 हजार करोड़ की देनदारी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले में सरकार ने 50 प्रतिशत कंपनी के शेयर को खरीदा है। वोडाफोन का मार्केट में उपभोक्ता नही होने के कारण 4जी के स्पेक्ट्रम और टावर खाली पड़े हैं। बीएसएनएल के स्वदेशी 4 जी टीसीएस कंपनी ने अभी तक तैयार नही कर पाया है। वर्तमान में तकनीकी सहयोग के लिए जेटटीई और अल्काटेल कंपनी से संपर्क करने की जानकारी है। बीएसएनएल के 4 जी मे देरी के कारण हर माह लाखों ग्राहक दूसरे कंपनी में जा रहे हैं।
यूनियन की मांग है कि सरकार वोडाफोन के टावर से बीएसएनएल को 4जी सेवा शुरू करने की अनुमति दे जिससे वोडाफोन के टावर का उपयोग भी हो जायेगा एवं बीएसएनएल ग्राहकों को 4जी भी मिल जायेगा। आज के प्रदर्शन में डी के सिंह पी के वर्मा महेश बोरकर अमिता रामेश्वरी चंद्रिका आदि शामिल हुए हैं।