UPSRTC Bus New Rule : अब बसों के केबिन में दिखेगी इन लोगों की तस्वीरें, चाहकर भी स्पीड नहीं बढ़ा पाएंगे ड्राइवर, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
लखनऊः UPSRTC Bus New Rule उत्तर प्रदेश में अब UPSRTC बसों के केबिन में ड्राइवर के परिवार की तस्वीरें लगाई जाएगी। बसों के एक्सीडेंट्स को रोकने के लिए योगी सरकार के के परिवहन विभाग ने ये फैसला लिया है। परिवहन विभाग ने इसके पीछे तर्क दिया है कि ड्राइवर अपने परिवार के प्रति ध्यान रखें और बस की स्पीड का भी ध्यान रखें जिससे एक्सीडेंट्स भी कम हो सकते हैं। इस संबंध में परिवहन आयुक्त सीबी सिंह ने सभी आरटीओ और एआरटीओ और उप परिवहन आयुक्तों आदेश जारी कर दिया है।
Read More : Namrata Malla Hot Pic: नम्रता मल्ला ने जिम के अंदर लगाए जमकर ठुमके, देखें हॉट डांस मूव्स
UPSRTC Bus New Rule बता दें कि हादसों को लेकर जारी कई रिपोर्ट्स दावा किया गया है कि 70 प्रतिशत सड़क हादसे ड्राइवरों की गलती के कारण होते हैं। चाहे वह नशे में गाड़ी चलाना हो, गलत दिशा में गाड़ी चलाना हो, गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करना हो या तेज गति से गाड़ी चलाना हो। बसों में एक ही समय में कई यात्री सवार होते हैं, जिससे जोखिम अधिक होता है। यही वजह है कि अब बस हादसों को रोकने के लिए इस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं।
बता दें कि यूपी की योगी सरकार ने यह फैसला आंध्र प्रदेश से लिया है। इसी तरह की व्यवस्था आंध्र प्रदेश में लागू की गई। यहां के बसों के केबिन में चालकों के परिवार वालों की तस्वीरें लगी होती है। इसके अलावा कर्नाटक के कई जिलों में भी ऐसी व्यवस्था की गई है।