Uncategorized

Ram Navami 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी राम नवमी की बधाई, ट्वीट कर कही ये बात

नई दिल्ली : Ram Navami 2024: देश भर में आज धूम धाम से राम नवमी मनाई जा रही है। राम भक्त सुबह से ही मंदिरों में पहुंच रहे हैं और रामलला के दर्शन कर रहे हैं। इसी बीच राम नवमी के त्योहार को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर बधाई संदेश में लिखा, रामनवमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। यह पावन पर्व हमें सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश देता है। निस्वार्थ प्रेम, पराक्रम और उदारता के उच्चतम आदर्श स्थापित करने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का संपूर्ण जीवन मानव जाति के लिए प्रेरणास्रोत है। आज के शुभ दिन हम ऐसे राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लें जहां सबका जीवन गरिमापूर्ण हो और सर्वत्र समृद्धि का संचार हो।

यह भी पढ़ें : Kanker Police-Naxali Encounter: मारे गये नक्सलियों की Exclusive तस्वीरें.. थोड़ी देर में पोस्टमार्टम, 15 पुरुष और 14 महिला नक्सली शामिल

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी रामनवमी की बधाई

Ram Navami 2024: वहीं रामनवमी के पहले दिन की प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लोगों को बधाई दी हैं। प्रधानमंत्री ने लिखा, देशभर के मेरे परिवारजनों को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी की अनंत शुभकामनाएं! इस पावन अवसर पर मेरा मन भावविभोर और कृतार्थ है। ये श्रीराम की परम कृपा है कि इसी वर्ष अपने कोटि-कोटि देशवासियों के साथ मैं अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का साक्षी बना। अवधपुरी के उस क्षण की स्मृतियां अब भी उसी ऊर्जा से मेरे मन में स्पंदित होती हैं।

दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखी ये बात

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा यह पहली रामनवमी है, जब अयोध्या के भव्य और दिव्य राम मंदिर में हमारे राम लला विराजमान हो चुके हैं।रामनवमी के इस उत्सव में आज अयोध्या एक अप्रतिम आनंद में है। 5 शताब्दियों की प्रतीक्षा के बाद आज हमें ये रामनवमी अयोध्या में इस तरह मनाने का सौभाग्य मिला है। यह देशवासियों की इतने वर्षों की कठिन तपस्या, त्याग और बलिदान का सुफल है।

यह भी पढ़ें : Man Murdered Wife And Daughters : नशे में धुत्त व्यक्ति ने पत्नी और नाबालिग बेटियों को उतारा मौत के घाट, घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल 

पीएम मोदी ने देशवासियों दी बधाई

Ram Navami 2024: प्रधानमंत्री ने लिखा, मुझे पूर्ण विश्वास है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन और उनके आदर्श विकसित भारत के निर्माण के सशक्त आधार बनेंगे। उनका आशीर्वाद आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। प्रभु श्रीराम के चरणों में कोटि-कोटि नमन और वंदन!

अयोध्या में उमड़ी भक्तों की भीड़

राम नवमी के पहले दिन लोग मंदिरों में तो पूछा करने के किए पहुंच ही रहे है। लेकिनं बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचे। वहीं कुछ लोग पहले से ही पहुंचे हैं. जो सुबह से दर्शन कर रहे हैं। अयोध्या में दर्शन के लिए लोगों की उमड़ी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button