Uncategorized

23 साल की युवती ने बनाया कॉल गर्ल गैंग, सेक्सी तस्वीरें दिखाकर होटल में युवकों को करते थे ऑफर, पुलिस के हाथ लगे चौंकाने वाले सबूत

भोपाल। भोपाल के शाहपुरा के बावड़िया कलां स्थित होटल k स्क्वायर में हरियाणा की युवती की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ कई बड़े चौकाने वाले सबूत लगे है, जिस युवती की हत्या की गई, वह लड़की एक ऐसे देह व्यापार गैंग का हिस्सा थी जो बहुत ही शातिराना अंदाज में काम करती थी, यानी डिमांड और सप्लाई के इस खेल में सब कुछ किसी कंपनी की तरह सिस्टमैटिक होता था. वही इस गैंग को चलाने वाली मुखिया सिर्फ 23 साल की युवती है जिसे पुलिस तलाश कर रही है।

Read more: UPSC CSE Result 2023 Mahi Sharma: धार की माही शर्मा ने दूसरे अटेम्ट में क्लियर की यूपीएससी की परीक्षा, IBC24 के स्वर्ण शारदा अवार्ड से भी हो चुकी हैं सम्मानित 

यही है वो होटल जहाँ 13 अप्रैल की रात एक युवती को युवक ने मौत के घाट उतार दिया था। युवती कॉल गर्ल थी और होटल में ठहरे रितुल पांडेय की डिमांड पर होटल आई थी। लेकिन, होटल के कमरे में रितुल ने जब युवती से अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने की कोशिश की तो युवती और रितुल के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि रितुल ने युवती के प्राइवेट पार्ट पर ही हमला कर दिया और उसे मार डाला। इसके बाद रितुल भाग गया। लेकिन, घटना सामने आते ही फ़ौरन रितुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Read more: Sex confessions :’मैं 500 से ज्यादा पुरुषों के साथ सो चुकी हूं, खास व्यक्ति को ढूंढने लिए सभी को ऐसा ही करना चाहिए’ 

कॉल गर्ल आखिर होटल के कमरे तक कैसे पहुंची इसकी तफ्तीश जब पुलिस ने शुरू की तो जो सच सामने आया तो उसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। जाँच में पता चला चला कि भोपाल में ऐसे कई सेक्स रैकेट्स चल रहे हैं, जिनके सदस्य होटल्स में मैनेजर से डील करते है और फिर उन्हें लड़कियों की अल्बम उपलब्ध करवाते है। होटल में जब कोई ग्राहक रुकने आता है तो उसे डिमांड पर एल्बम दिखाकर लड़की उपलब्ध करवाई जाती है।

Read more: सात फेरे लेने की चल रही थी तैयारी, तभी अचानक मंडप में पहुंच गई पुलिस, परिजनों के उड़ गए होश, जानें क्या है पूरा मामला 

इस रैकेट्स का नेटवर्क और काम करने का अंदाज इतना शातिराना होता है कि सदस्य खुद लड़की को होटल लेकर आते है और फिर काम ख़त्म होने के बाद वापस लेकर जाते हैं। इसकी किसी को कानोकान खबर नहीं होती है। जिस युवती की हत्या हुई वह भी इस रैकेट की सदस्य थी। इससे पहले भी वह कई बार इस होटल में ग्राहकों के बुलाने पर आई थी। लेकिन, चौकानें वाली बात है कि इस रैकेट को चलाने वाली मुखिया सिर्फ 23 साल की महक यादव है और भोपाल शहर में करोड़ो की संपत्ति की मालकिन है। पुलिस महक के साथ ही उसके फरार साथी की तलाश कर रही है।

Read more: कई सालों बाद वृषभ राशि में होने जा रहा शुक्र और गुरु का मिलन, इन तीन राशियों की जागेगी सोई हुई किस्मत 

पुलिस ने इस मामलें में रितुल पांडे के साथ देह व्यापार से जुड़े तीन अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें होटल का कर्मचारी कस्टम कालोनी कोलार रोड निवासी 35 वर्षीय इंद्रबहादुर सिंह, जनता कालोनी हबीबगंज निवासी 29 वर्षीय सागर उर्फ सुरेंद्र चौहान और होटल मैनेजर 27 वर्षीय यागेश कुमार शामिल हैं। इसके अलावा देह व्यापार के धंधे में लिप्त महिला महक यादव और कुणाल ठाकुर फरार होने में कामयाब हो गए। हालाँकियह मामला अब पुलिस के लिए भी चुनौती बन गया है, पुलिस पता लगाने में जुटी है कि भोपाल में और कितनी गैंग इस तरह से काम कर रही है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button