Jajpur Bus Accident News: फ्लाईओवर ब्रिज से नीचे गिरी सवारियों से भरी बस.. 5 की दर्दनाक मौत, जांच जारी
जाजपुर: सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि को ओडिशा के जाजपुर में एक यात्री बस के फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। (Bus fell from bridge in Jajpur) इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। पुलिस ने बताया, अधिकारियों के अनुसार, जब यह घटना घटी तब दुर्भाग्यपूर्ण बस पुरी से पश्चिम बंगाल की ओर जा रही थी।
मालव्य राजयोग के निर्माण से बदली इन पांच राशिवालों की किस्मत, पलक झपकते ही पूरी होगी हर मनोकामना
जाजपुर के एसपी विनीत अग्रवाल ने बताया, ”यह घटना एक बस के साथ हुई जो पुरी से पश्चिम बंगाल की ओर जा रही थी, बस में लगभग 42 से 43 यात्री थे।” उन्होंने कहा कि आसपास के घायल लोगों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। (Bus fell from bridge in Jajpur) जानकारी के अनुसार, फ़िलहाल 5 लोगों की मौत हो गई है।” मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) शिबाशीष मोहराना ने कहा कि 38 घायलों में से एक गंभीर रूप से घायल है।
#WATCH ओडिशा: जाजपुर में एक बस के फ्लाईओवर से गिरने से 5 लोगों की मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हैं। pic.twitter.com/ECpFnPXAta
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp