CG Loksabha Election 2024: चुनावी शोर..नामांकन का दौर, CM Sai और पूर्व CM Bhupesh ने भरा जोश

रायपुर: CG Loksabha Election 2024 छत्तीसगढ़ में सोमवार का दिन नामांकन के नाम रहा। तीसरे चरण में दांव पर लगी 7 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए। इस दौरान रैलियां निकाली गई जिसमें सीएम विष्णुदेव साय और पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए और प्रत्याशियों के साथ समर्थकों में भी जोश भरा।
CG Loksabha Election 2024 ये जश्न है लोकतंत्र के उत्सव का ये जश्न है कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों के समर्थकों का कुछ ऐसा ही नजारा हमे 4 जून को भी देखने को मिलेगा। जब मतगणना के बाद इन प्रत्याशियों में कई हमे जीत का सेहरा बांधे नजर आएंगे। खैर नामांकन के दौरान पार्टियों और प्रत्याशियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। सबसे पहले बात राजधानी रायपुर का जहां बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद रहे। इससे पहले शहर में नामांकन सभा और रैली निकाली गई। जिसमें डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा, मंत्री टंकराम वर्मा मौजूद रहे। सीएम साय ने बृजमोहन अग्रवाल को रिकार्ड मतों से जिताने की अपील की।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल की नामांकन रैली में भी शामिल हुए। उन्होंने शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल किया। वहीं इस मौके पर सीएम साय ने विजय बघेल के समर्थन में जनसभा की और कार्यकर्ताओं से उन्हें 6 लाख वोटों से जिताने की अपील की। दुर्ग लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने भी नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता नामांकन रैली में शामिल हुए। राजेंद्र साहू ने अपनी जीत का दावा करते हुए बीजेपी पर जमकर आरोप लगाए।
वहीं अंबिकापुर में सरगुजा लोकसभा सीट पर नामांकन के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज और कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह का नामांकन दाखिल करने के दौरान एक दूसरे से आमना सामना हो गया। शशि सिंह ने बिना देरी किए चिंतामणि महाराज के पैर छूकर उनका आशीर्वाद मांग लिया। चिंतामणि ने उनके उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह की नामांकन रैली में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव, मोहन मरकाम और अमरजीत भगत शामिल हुए। रायगढ़ लोकसभा सीट के लिए भी नामांकन दाखिल किए गए। बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ इस दौरान सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह समेत बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लोकसभा के तीसरे चरण के नामांकन की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है। जिन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है वो अब जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे। वहीं 4 जून को जब नतीजे आएंगे तो इनमें से कुछ के चेहरे खिले तो कुछ के निराश नजर आएंगे। भई यही तो लोकसभा चुनाव के रंग हैं। कहीं खुशी तो कहीं गम है।