Uncategorized

केशरवानी महिला समिति का चयन कर स्मृति-चिन्ह एवं श्रीफल प्रदान किया गया

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ मुुंगेली- केशरवानी वैश्य सभा के द्वितीय की कार्यकारिणी बैठक सारंगढ़ में में उत्कृष्ट व श्रेष्ठ कार्यों के आधार पर श्रेष्ठ मुंगेली केशरवानी महिला समिति का चयन कर स्मृति-चिन्ह एवं श्रीफल प्रदान किया गया।

इसके साथ ही नगर सभा के पदाधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया। बैठक में मुख्य विषय शिक्षा एवं बाल संस्कार, रुढ़िवादी परंपराओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझकर अमल कराने के विषय में , विवाह-जन्मदिन व तेरहवीं में हो रही फिजूलखर्ची पर रोक लगाने, बालिकाओं की घटती संख्या पर चिंता जताते हुए सभी ने अपने- अपने विचार रखे। समिति की जया ने भी सभी विषयों पर अपनी बातें रखीं कि हमें अपने दृष्टिकोण बदलकर आने वाली पीढ़ी को समझना और समझाना होगा तभी हमारा समाज उन्नति की राह में अग्रसर होगा। ज्ञात हो कि पूर्व में भोरमदेव में आयोजित प्रथम बैठक की विषयवार चर्चा में भी जया ने भाग ली थी और साथ ही सितंबर में राष्ट्रीय स्तरीय बैठक नागपुर में भाग ली। इस अवसर पर प्रदेश सभा के अध्यक्ष रतनमणि केशरवानी, महामंत्री रोहित केशरवानी, संगठन मंत्री नीलेश केशरवानी, उपाध्यक्ष रामगोपाल केशरवानी, प्रदेश कोषाध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी, प्रदेश महिला सभा की अध्यक्ष कविता केशरवानी, प्रदेश महामंत्री दिव्या केशरवानी, प्रदेश प्रभारी शोभा केशरवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता गुप्ता, प्रदेश तरुण सभा के अध्यक्ष मिथिलेश केशरवानी, प्रदेश महामंत्री सुयश केशरवानी, मुंगेली की अध्यक्ष किरण गुप्ता, सचिव मनमोहन केशरवानी, महिला सभा अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री जया गुप्ता, सचिव ज्योति गुप्ता, संगठन मंत्री पदमा केशरवानी, वंदना केशरवानी, सारंगढ़ नगर वैश्य सभा के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button