Uncategorized

#SarkarOnIBC24: छत्तीसगढ़ में लाठी-डिफाल्टर की लड़ाई… श्वान, शेर और सियार तक आई! क्या मर्यादा जैसे शब्द पार्टियों की डिक्शनरी से मिट गए?

रायपुरः लोकतंत्र के उत्सव कहे जाने वाले चुनाव में ये वक्त राजनीतिक दलों के अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार का  है। अपने काम गिनाने का, नए वादों के साथ जनता को जोड़ने का, लेकिन छत्तीसगढ़ के सियासी रण में नेताओं की भाषा, वार-पलटवार में शब्दों का स्तर हर लक्ष्मण रेखा को पार कर रहा है। दलों की खुद की गरिमा को तार-तार कर रहा है। पहले विपक्ष के सीनियर नेताओं का लाठी, डिफाल्टर, सिर फोड़ने वाले बयान और अब जवाब में नेताओं-पार्टियों को कुत्ते, शेर, सियार जैसे जानवरों की उपमा दे रही है। जनता भी सोच रही है कि आखिर छत्तीसगढ़ में क्या कोई मुद्दे नहीं बचे या मर्यादा जैसे शब्द पार्टियों की डिक्शनरी से मिट गए?

Read More : ‘दुआ’ पर दंगल.. किसका ‘मंगल’? नमाजियों को ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे दिग्विजय, भाजपा ने जताया ऐतराज 

बीते कुछ दिनों से PM मोदी के खिलाफ कांग्रेस के सीनियर नेताओं के बिगड़े बोल पर बहस जारी है। इसी बीच पलटवार करते हुए बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर, कांग्रेस नेताओं की तुलना श्वान यानि कुत्ते से की। साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए लिखा। कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं हो सकती। कुछ यही हाल कांग्रेसी खेमे का है। इस वीडियो में दर्शाया है कि चरणदास महंत और कवासी लखमा के बीच, कौन ज्यादा बड़ा बद्तमीज है इसके लिए जोर आजमाईश चल रही है। मंत्री केदार कश्यप ने पार्टी के इस पोस्टर लाइन पर दो कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि कांग्रेस की भाषा भौंकने वाली है और कांग्रेस की स्थिति कुत्ते से बद्तर हो चुकी है। मंत्री केदार कश्यप ने मोदी को शेर और विपक्ष को सियार बताते हुए कहा कि सियार के हुआं- हुआं करने से शेर नहीं भागता।

Read More : MI vs RCB Match: सूर्यकुमार ने दिखाया दम, क्यों उनके लिए फैंस रहते हैं बेताब, मात्र 19 गेंद में ठोके 52 रन

बीजेपी नेता इस वीडियो और इन शब्दों को कांग्रेसी नेताओं के बिगड़े बोल की प्रतिक्रिया बताते हैं जबकि, विपक्ष इस वीडियो को कांग्रेस का खुला अपमान मानती है। कांग्रेस संचार प्रमुख ने इस वीडियो और उसमें इस्तेमाल मुहावरे को भाजपा के चरित्र जैसा बताते हुए पलटवार किया है। कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ में सियासी आरोप-प्रत्यारोप में नेताओं की भाषा और उपमा हदें पार कर रही है। सारी मर्यादाओं को भूलकर नेता एक-दूसरे को शेर, सियार और कुत्ते बताने पर तुले हैं तो आमजनता एक-दूसरे को जानवर बताने की प्रतिस्पर्धा देख भौंचक्का है। सवाल है कि क्या अब अपने काम, दावे-वादे, बताने को कुछ और नहीं है?

 

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button