छत्तीसगढ़

दामापुर क्षेत्र के 10बच्चों के जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन

दामापुर क्षेत्र के 10बच्चों के जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन

कुंडा क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला कोदवा से साहिल नवोदय विद्यालय उड़िया कला में चयन , संस्कार पब्लिक स्कूल कोलिहा से मानसी साहू जवाहर नवोदय विद्यालय मुंगेली में चयन व रोशनी यादव नवोदय विद्यालय मुंगेली चयन, पुष्पेन्द्र साहू नवोदय विद्यालय मुंगेली में चयन,शिवरानी टंडन नवोदय विद्यालय मुंगेली में चयन, लक्ष्य पब्लिक स्कूल कोदवा से अनवेषा नवोदय विद्यालय उड़िया कला में चयन शासकीय प्राथमिक शाला जल्ली से आदित्य नवोदय विद्यालय मुंगेली चयन, सरस्वती शिशु मंदिर मोहतरा कला से भावना साहू उड़िया कला में चयन, सरस्वती शिशु मंदिर पौनी से लक्की साहू नवोदय विद्यालय मुंगेली चयन, शासकीय प्राथमिक शाला खैरातुलसी से तानिया नवोदय विद्यालय उड़िया कला में चयन शामिल है। इन बच्चों ने अपने माता-पिता एवं गुरुजनों एवं विद्यालय का मान बढ़ाया है। विद्यालय के सुर्यकांत सिंह के मार्गदर्शन में व प्राचार्य शिवचंद्र वस्त्र कार जी एवं,क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं माता-पिता, शिक्षक गण मे खुशी की लहर,है सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button