Uncategorized

Tattoo Ban: टैटू बनवाने से पुलिस की छवि होती है खराब’, ओडिशा के DSP ने पुलिस कर्मियों को दिए निर्देश

Tattoo Ban: ओडिशा। आज कल लोगों में फैश के तौर पर टैटू बनवाने का क्रैज बढ़ता जा रहा है। जिससे देखते हुए ओडिशा पुलिस ने निर्देश जारी करते हुए पुलिस अधिकारियों को टैटू नहीं बनावाने को कहा गया। इसके साथ ही उऩ्होंने कहा कि टैटू बनवाने से पुलिस बल की छवि खराब होती है जो उन्हें गैर-पेशेवर दिखाती है। ऐसे में उन्हें 15 दिन में स्थायी रूप से हटाने के निर्देश दिए गए।

Eid-Ul-Fitr 2024: PCC चीफ जीतू पटवारी ने दी ईद की शुभकामनाएं, लाखों लोगों ने ईद की नमाज अदा कर देश के चैन-अमन की मांगी दुआ

दरअसल, ओडिशा में पुलिसकर्मियों के लिए एक नया निर्देश जारी किया गया है, जिसके तहत उन्हें ड्यूटी के दौरान वर्दी में टैटू बनवाने से मना किया गया है। वहीं डीसीपी सुरक्षा सुधाकर मिश्रा का कहना है कि, “मैंने ड्यूटी के दौरान, वर्दी पर रहते हुए टैटू न बनाने का निर्देश दिया है। इससे पुलिस की छवि खराब होती है। यह हमारे पीएम (पुलिस मैनुअल) नियम का भी हिस्सा है।”

Arvind Kejriwal Latest News: जेल में रामायाण और गीता पढ़ते रह गए सीएम केजरीवाल, इधर जारी हो गया बर्खास्त किए जाने का आदेश, निजी सचिव की सेवा समाप्त

Tattoo Ban: वहीं इस मामले में डिप्टी कमिश्नर ने एसएसबी जवानों को शरीर पर से 15 दिनों के भीतर टैटू हटाने का निर्देश जारी किया है।  जारी आदेश के अनुसार स्पेशल सिक्योरिटी बटालियन के जिन कर्मियों के शरीर पर ऐसे टैटू हैं, जो वर्दी पहनने के बाद नजर आ रहे हैं, उन्हें 15 दिन में स्थायी रूप से हटाएं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि टैटू से पुलिस की छवि पर प्रभाव पड़ता है जो उन्हें गैर-पेशेवर दिखाता है।

 

#WATCH | Odisha: DCP Security Sudhakara Mishra says, “I have given instruction not to make tattoos while on duty, while on a uniform. It tarnishes the image of the police. It is a part of our PM (Police Manual) rule as well…” pic.twitter.com/MYsxdibjVh

— ANI (@ANI) April 10, 2024

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button