छत्तीसगढ़

ग्राम खेड़ा के वर्मा किराना दुकान में चोरी करने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

ग्राम खेड़ा के वर्मा किराना दुकान में चोरी करने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर देव यादव
बेमेतरा।नांदघाट थाना के मारो चौकी क्षेत्र का ग्राम खेड़ा में दिनांक 14,15 की मध्य रात्रि पर वर्मा किराना दुकान पर नगदी पैसा सहित घर के बरामदा में खड़ी मोटरसाइकिल चोरी होने से गाँव व आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया जिसके बाद प्राथी मोहर दास ने तत्काल मारो चौकी पर पहुच कर घटना के सबन्ध पर रिपोर्ट दर्ज कराया गया मारो पुलिस को मुखबीर की सूचना मिलने पर ग्राम खेड़ा के ही पदुम वर्मा पिता सुशील वर्मा 21वर्ष से पूछ ताछ करने पर बताया की 14,15 सितम्बर की रात्रि करीबन 2 बजे मोहरदास का घर छज्जे के सहारे से छत पर पहुच कर सीढ़ी से होते हुए घर अंदर घुसा खिड़की के पास गेट की टगी चाबी से गेट को खोला दुकान का सांकल खोलकर अंदर से लकड़ी का गल्ला उठाकर छत पर ले जाकर गल्ला में रखे करीब 15000/रुपये को रखकर गल्ला सुंदर वर्मा के छत पर फेंक दिया और नीचे आकर मोटरसाइकिल हौंडा साइन में चाबी लगी देख कर मोटरसाइकिल क्रमांक CG/25/CO/2597 को लेकर भाग गया औऱ अपने दादा रमेश वर्मा के घर ग्राम पेंड्री के घर पर छुपा कर रख दिया था। और गाँव आकर नगदी रुपये 15000 का जुआ खेलना स्वीकार किया जिस पर धारा 457,380 भादवी के तहत कार्यवाही की गई जिसकी बाद माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया इस कार्यवाही में मारो थाना प्रभारी राजेंद्र कश्यप,प्रधान आरक्षक विजय शुक्ला, आर.राजतिलक हिरवानी,मोती जयस्वाल,महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button