Uncategorized
Railway News : रेलवे ने यात्रियों को फिर दिया झटका, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 19 ट्रेनों को किया रद्द, जानें क्या है वजह?

बिलासपुरः भारतीय रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। रेलवे ने दक्षिण-पूर्व-मध्य-रेलवे की 19 गाड़ियों को फिर रद्द कर दिया है। इसके साथ ही चार गाड़ियां अपने गंतव्य से पहले ही समाप्त होगी। गर्डर लॉन्चिंग के कारण ये गाड़ियां 14 से 17 अप्रैल के तक अलग-अलग दिनों में प्रभावित रहेगी।
रेलवे ने बताया कि अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मण्डल के सिलयारी-मांढर रेलवे स्टेशनों के बीच गर्डर लॉन्चिंग का कार्य किया जाएगा। इसी कारण 19 गाड़ियों को 14 से 17 अप्रैल रद्द किया गया है। बता दें कि इससे पहले भी रेलवे कई और गाड़ियों को रद्द किया है।