अब हर जिला मुख्यालय में खुलेगा छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का सेंटर
भिलाई। चंद्राकर समाज ने रविवार को सेक्टर 7 स्थित कुर्मी भवन में चंदूलाल चंद्राकर जयंती समारोह व 38 वां वार्षिक अधिवेशन कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थे। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी बतौर अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि रायपुर की तर्ज पर सभी जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के लिए कलेवा सेंटर खोले जाएंगे। जिस तरह से गढक़लेवा फेमस हुआ है, इसे सब तक पहुंचाने के लिए मुख्यालयों में एक-एक सेंटर स्थापित किया जाएगा। संचालन की जिम्मेदारी महिला समितियों को सौंपी जाएगी। मुख्यमंत्री बघेल ने पूर्व सांसद चंदूलाल चंद्राकर के साथ बिताए दिनों को ताजा किया। कहा कि अरजुंदा के एक कार्यक्रम में पहली बार चंदूलाल चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने की मांग की थी। कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने तीज पर्व के दिन सरकारी छुट्टी घोषित करने की मांग भी की। इस पर सीएम ने कहा कि वैसे ही इस दिन स्वैच्छिक अवकाश दिया जाता है, इसलिए अलग से इसकी व्यवस्था करना सही नहीं होगा। कुर्मी समाज के कार्यक्रम में शािमल सीएम बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को मोबाइल पर कुछ दिखाते हुए।