सीआईएसएफ के प्रथम बैच के आरक्षकों का हुआ दीक्षांत परेड
भिलाई। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र. उतई में मंगलवार 5 नवंबर को प्रथम बैच आरक्षक /जीडी राजस्थान पुलिस के बुनियादी कोर्स का दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। जिसमें 912 बल सदस्यों ने हिस्सा लिया । इस परेड का नेतृत्व आरक्षक जीडी देव करण गुर्जर ने किया। इस समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थन पुलिस के महानिदेशक भुपेन्द सिंह ने परेड की सलामी ली। आर टीसी भिलाई के प्राचार्य एवं उपमहानिरीक्षक उत्तम कुंभार सरकार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भुपेन्द्र सिंह महानिदेशक राजस्थान पुलिस ने प्रशिक्षणार्धियो द्वारा प्रस्तुत की गई आकर्षक दीक्षांत परेड का निरीक्षण किया। क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य/उपमहानिरीक्षक उत्तम कुमार सरकार ने स्वागत भाषण दिया। वहीं उपमहानिरीक्षक उत्तम कुमार सत्कार ने बताया कि इन प्ररिष्टाणार्थियो को 36 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण प्रदान किया गया है जिसने इन्हे संगठन एव लोक व्यवस्था भारतीय दण्ड प्रक्रिया सहिता. पुलिस कार्य प्रणाली, कम्यूटर के अतरिक्त विभिन्न विषयो जैसे फील्ड कापट, वूएलो तथा विभिन्न आधुनिक हथियारों का गहन प्रशिक्षण दिया गया है।
दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि भुपेन्द्र सिंह, महानिदेशक राजस्थान पुलिस ने अपने उदबोधन में प्रशिक्षणार्थियों को राष्ट्र की बदलती परिस्थितियों व जरूरतों के अनुसार र स्वयं को तैयार रखने का आहवान किया, साथ ही साथ अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी. निष्पक्षता एवं लगन के साथ करने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि ने परेड और विभिन्न आकर्षक कार्यक्रम जैसे पीआईओ सुरक्षा, मलखम्ब, रिफलेक्स शुटिंग और विभिन्न विधाओं जैसे आयुध प्रशिक्षण एवं मीटर ट्रेनिंग के प्रदर्शन को देखा एवं सराहना की ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को ट्राफी ब प्रमाण पत्र प्रदान किया गया जिसमें आरक्षक जीडीसुरेन्द्र कुमार बन्सीदाल को आलराउंड बेस्ट ट्राफी प्रदान, आस्टाक जीडीदेव करण गुर्जर को आउटडोर बेस्ट ट्राफी, आरक्षक जीडी रतीराम यादव को आंतरिक विषयो में, आरक्षक जीडी मनीष कुमार जनजिद को शारीरिक दक्षता में और आरक्षक जीडीसुरज मीणा को ड्रिल में वेस्ट ट्राफी प्रदान की गई ।