एक बिल्ली के चलते गई पांच लोगों की जान, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/04/death-Od8mlg-780x470.jpeg)
पुणे। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में बायोगैस के एक गड्ढे में एकत्रित पशु अपशिष्ट के घोल में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों के शव घटना के कुछ घंटे बाद बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार की शाम को नेवासा तहसील के वाकडी गांव में हुई। अधिकारियों ने आधी रात के बाद पांच मृतकों के शव बाहर निकाले।
Read More: ‘जिला अध्यक्ष बन गए तो क्या राष्ट्रपति बन गए..’ भाजपा नेता को अधिकारियों ने हड़काया, कथित ऑडियो हो रहा वायरल
नेवासा पुलिस थाने के निरीक्षक धनंजय जाधव ने कहा, ‘हमने बायोगैस के गड्ढे में जानवरों के अपशिष्ट घोल से मृतकों के शव बरामद किए हैं। शवों को बुधवार देर रात करीब 12.30 बजे बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया।’ उन्होंने बताया कि एक बिल्ली गड्ढे में गिर गई थी जिसके बाद एक व्यक्ति उसे बचाने के लिए गड्ढे में उतरा लेकिन वह अंदर कीचड़ में फंस गया।
Read More: Gold Silver Price Today: थमने का नाम नहीं ले रहे सोने-चांदी के दाम, आज फिर आई तेजी, देखें ताजा रेट
जाधव ने कहा, ‘उसे बचाने के लिए पांच अन्य लोग एक के बाद एक नीचे उतरे और अंदर फंस गए।’ उन्होंने बताया कि घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक को बचा लिया गया, जिसका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp