Vishnudeo Sai Statement: जांच रिपोर्ट आने के बाद कोई भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा.. कुम्हारी हादसे में घायलों से मुलाकात पर बोले सीएम
Vishnudeo Sai Statement: रायपुर। राजधानी रायपुर से सटे दुर्ग के कुम्हारी में मंगलवार को हुए हादसे में अभी तक 13 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं, कुछ ऐसे मरीज हैं, जिनका रायपुर एम्स में इलाज किया जा रहा है। इसी बीच एम्स में भर्ती मरीजों से मुलाकात करने प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णुदेव साय पहुंचे।
Read More: Kumhari Bus Accident: मृतकों के लिए फैक्ट्री प्रबंधन ने किया मुआवजे का ऐलान, जिला प्रशासन की ओर से अंतिम संस्कार के लिए दिए जा रहे 25 हजार
सीएम साय ने घायलों से की मुलाकात कर कहा, कि दुखद दुर्घटना है, जिसमें 13 लोगों की मृत्यु हुई। 10 लोग रायपुर के एम्स में भर्ती हैं, जिसे देखने मैं स्वयं आया हूं। जैसे घटना का पता चला पूरी प्रशासन हरकत में आया। रात में डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहुंचे थे। इस घटना को लेकर हम चिंतित हैं। राज्यपाल समेत देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने भी संवेदना व्यक्त की है। बेहतर से बेहतर इलाज के लिए एम्स को निर्देशित किया गया है। सबका समुचित इलाज होगा इसका निर्देश दिया गया है।
Read More: CG Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… रायपुर से गुजरने वाली ये ट्रेनें आज से 12 अप्रैल तक रहेंगी रद्द, घर से निकलने से पहले देख लें लिस्ट
सीएम ने कहा, कि मेरी जानकारी के अनुसार 10 लख रुपए मुआवजे की राशि की घोषणा कंपनी ने की है। साथ ही साथ है मृतक परिजनों में से एक को नौकरी दी जाएगी। यहां बेहतर इलाज के लिए कंपनी और सरकार इसका वहन करेगी। सीएमने कहा, कि न्याय जांच की घोषणा की गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कोई भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा। इस तरीके की घटनाओं की पुर्नवृत्ति ना हो इस पर विचार किया जाएगा।
Read More: CG Board Result: 10वीं 12वीं के स्टूडेंट्स सावधान…! क्या आपको भी आ रहा ऐसा कॉल, हो सकते हैं ठगी के शिकार
बता दें कि राजधानी रायपुर से सटे दुर्ग के कुम्हारी में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में गिर गई। हादसे में 13 कर्मचारियों की मौत हो गई है। वहीं, 13 लोग घायल हैं।